जयपुर। राजस्थान में अब रोडवेज की बसों में 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों (महिला व पुरूष) को निःशुल्क यात्रा सुविधा के साथ ही उनके एक सहयोगी को 50 प्रतिशत की रियायती दर पर यात्रा सुविधा मिलेगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के तहत इसके लिये यात्री को अपना स्मार्टकार्ड बनवाना होगा। स्मार्टकार्ड बनवाने के लिए आयु प्रमाण पत्र के रूप में ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पेनकार्ड (आयकर विभाग), चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता परिचय पत्र, पेंशन भुगतान आदेश मय फोटो, राशनकार्ड आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करनी होगी।
इन आदेशों के तहत निगम की बसों में रियायत व छूट प्राप्त करने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक (महिला एवं पुरूष) को यात्रा के लिए पूर्व में दी जा रही निर्धारित छूट देय नहीं होगी।
सहयोगी महिला एवं पुरूष नागरिक को देय 50 प्रतिशत रियायत अथवा अन्य स्वीकृत श्रेणी में देय रियायत दोनों में से कोई एक रियायत ही देय होगी। निगम द्वारा स्मार्टकार्ड बनाने के लिए सभी आगारों एवं प्रमुख बस स्टैण्डों पर व्यवस्था कर दी गई है।