जयपुर। राजस्थान में रक्षा बन्धन के पर्व पर छब्बीस अगस्त को राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोड़वेज द्वारा संचालित समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
निगम की वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में यह सुविधा नहीं मिलेगी। बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा 25 अगस्त की रात बारह बजे से 26 अगस्त को रात बारह बजे तक प्रदान की जाएगी।
इस दौरान निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा करने की इच्छुक यात्री बसों में अग्रिम सीट आरक्षण भी करवा सकती है।