अजमेर | लाइफलाइन एनवायरनमेंट सोसाइटी व रेडिओसिटी 104.8 के दवारा अजमेर में शुरू किये गए ट्री बैंक की तरफ से 29 व 30 तारीख को पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। संस्था के अजमेर प्रभारी ललित खत्री ने बताया की साल का आखिरी दिन होने के कारन 31 दिसंबर को भी संस्था द्वारा पौधों का वितरण किया गया।
जिसमे भारी संख्या में लोगो ने आकर अजमेर में शुरू किये गए इस नए प्रकल्प की तारीफ करी। संस्था की तरफ से मोबाइल नर्सरी पंचशील; काली माता मंदिर चाँद बावरी व नौ नंबर पेट्रोल पंप के पास पौधे वितरण के लिए सेंटर लगाए गए थे। लाइफलाइन सोसाइटी के संयोजिका प्रिया जी ने बताया संस्था द्वारा पौधे वितरण अजमेर के अतिरिक्त जयपुर, जैसलमेर, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश में भी किये गए।
सोसाइटी की सचिव पूनम जी ने बताया की संस्था ने इस माह से अजमेर में भी ट्री बैंक की शुरुवात कर दी है। अब हर महीने 29 व 30 तारीख को निशुल्क पौधा वितरण किया जायेगा।