अजमेर। स्वतंत्रता सेनानी रुद्र दत्त मिश्रा की जयंती बुधवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर जवाहर लाल नेहरु मेडीकल कॉलेज के बाहर स्थित रुद्रदत्त मिश्रा सर्किल को आकर्षक तरीके से सजाया गया। सर्किल के जीर्णोद्धार के बाद दिए गए नए लुक को सभी ने सराहा।
इस मौके पर अजमेर के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि सर्किल के जीर्णोद्धार में स्वतंत्रता सेनानी मिश्रा की पुत्री एवं शहर की जानी मानी हस्ती डाक्टर स्नेहलता मिश्रा की ओर से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पूर्व में सर्किल सामान्य से अधिक बडा था। इससे यातायात में परेशानी होती थी। स्वतंत्रता सेनानी मिश्रा की पुत्री डॉ स्नेहलता मिश्रा को जब यह समस्या बताई गई तो उन्होंने शहर हित में सहज रूप से सर्किल की चौडाई को कम करने की स्वीकृति दे दी।
गहलोत ने बताया कि पूरे सर्किल का जीर्णोद्धार किया गया है साथ ही सर्किल को नया लुक देने के लिए गांधी भवन पर पूर्व में लगे फव्वारे को यहां शिफ्ट किया गया। यह फव्वारा रात के समय रंगीन रोशनी से रोशन होगा। सर्किल के जीर्णोद्धार पर करीब 10 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।
डॉ स्नेहलता मिश्रा ने अपने पिता और स्वतंत्रता सेनानी रुद्रदत्त मिश्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ताउम्र देश के लिए संघर्ष किया। आजाद भारत स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को कभी नहीं भ्ज्ञुला सकता। खुशी है कि अजमेर शहर उनके पिता की स्मृतियों को संजोए हुए है।
इस मौके पर एडवोकेट सत्यकिशोर सक्सेना, निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद अनिश मोयल, धर्मेन्द्र शर्मा समेत बडी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।