Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तृणमूल ने की मुकुल रॉय की गिरफ्तारी की मांग - Sabguru News
होम Headlines तृणमूल ने की मुकुल रॉय की गिरफ्तारी की मांग

तृणमूल ने की मुकुल रॉय की गिरफ्तारी की मांग

0
तृणमूल ने की मुकुल रॉय की गिरफ्तारी की मांग

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा प्रवर्तन निदेशालय से सारदा चिट फंड और नारद घोटाले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मुकुल रॉय की कथित भूमिका को लेकर उनको गिरफ्तार करने की मांग की।

घोष ने यह मांग सोशल मीडिया के जरिए की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने यह पोस्ट पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की उस मांग को खारिज करने के बाद किया, जिसमें उन्होंने श्री रॉय को तृणमूल में शामिल होने से रोकने के लिए विधायक पद के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।

तृणमूल महासचिव घोष ने ट्वीट कर कहा कि सीबीआई और ईडी को सारदा और नारद मामले में भाजपा नेता मुकुल रॉय को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने इन दोनों एजेंसियों को पहले ही एक पत्र भेजकर उनसे (रॉय) संयुक्त पूछताछ की अपील की है। वह एक प्रभावशाली साजिशकर्ता हैं। उन्होंने केवल अपनी निजी सुरक्षा के लिए विभिन्न दलों का इस्तेमाल किया है। मुकुल रॉय को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

गौरतलब है कि सारदा घोटाला अप्रैल 2013 में सार्वजनिक हुआ था। उस समय सुदीप्त सेन के स्वामित्व वाले सारदा समूह ने जमाकर्ताओं की राशि का भुगतान करने में असमर्थ होने के कारण पूरे बंगाल में कार्यालय बंद कर दिए थे। समूह ने मुख्य रूप से गरीब लोगों से भारी धन जुटाया था। लोगों ने भारी रिटर्न के लालच में अपनी पूंजी को कंपनी में जमा किया था।

इस सिलसिले में कई तृणमूल नेताओं, (जिनमें कुछ अब भाजपा के साथ हैं) को घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 2014 से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में रॉय से पूछताछ की गई थी, जबकि घोष घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार हुए थे।

इसके बाद 2016 में नारद स्टिंग फुटेज कांड सामने आया था। फुटेज में कथित तौर पर तृणमूल के कई नेताओं को दिखाया गया था। घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने तृणमूल के अन्य नेताओं सहित रॉय से भी पूछताछ की है।