कॉलेज मे एक लडका एक लडकी से प्रेम करता है….
वो उसको प्रेमपत्र लिखता है ….
“अगर तुम्हे मूझसे प्रेम है, तो कल लाल रंग का ड्रेस पहन के आना..”
वो प्रेमपत्र वह एक पुस्तक मे रखकर वो पुस्तक उसको देता है….
दुसरे दिन वो पीले रंग का ड्रेस पहनकर आती हैं और उसे उसका पुस्तक वापस करती है….
ये देखकर उस लडके का मन खट्टा हो जाता है…
वो उदास रहने लगता है….
कालांतर मे उस लडकी का विवाह हो जाता है….
.
.
.
.
.
.
.
कुछ वर्ष के बाद……
उस लडकी ने वापस की हुई उसकी “वो” पुस्तक घर का कचरा साफ करते समय उसके हाथ से नीचे गिर जाती है …
और …
उसमे से एक चिठ्ठी बाहर गिरती है …
उस चिठ्ठी मे लिखा था …
” मुझे भी तुम पसंद हो ..
मेरे घरवालो से आकर मिलो…
अगर घर वाले न माने तो भी मै तुमसे ही शादी करूंगी….और हां … मै एक गरीब लडकी हूँ ……
मेरे पास लाल रंग का ड्रेस नही है…
SORRY…!!! ये पढकर लडके ने अपना सर पीट लिया….
तात्पर्य : वर्ष मे कम से कम “एक बार ” कोर्स की पुस्तक खोल कर जरूर देखे …..
अन्यथा...
“वो आजकल क्या करती है और कहां है …??” ऐसा कहने की नौबत आती है.
नोट – अब आप अपनी सारी पुरानी किताबे छानने मत बैठ जाना………….
आपका समय कब का निकल चुका है…
अब बच्चों की पढाई पर ध्यान दीजिये…
एक चोर चोरी करके घर से जा ही रहा था कि
बच्चे ने देख लिया
फिर क्या था बच्चा बोला
साले स्कूल बेग भी ले जा नहीं तो
.
.
.
.
शोर मचा दूंगा
सवारी-: कैसे ड्राइवर हो.. ठीक से ओटो चलाना भी नहीं आता.? ओटो वाला-: सॉरी मैडम आज ही आया हूं.. में जेट एयरवेज में पायलट था.. ????
ड़ी खोजबीन के बाद अब कही जाकर
“एडमिन” का हिंदी नाम मिला –
“झुण्ड नियंत्रक”
और “सेल्फी” का भी नया हिंदी नाम मिल गया है |
“खुद्खेचू”
“Whats app” का हिंदी शब्द
“जन धन निशुल्क गपशप योजना”
कल मेने अपने एक दोस्त
से पूछा:- कि तुम कितने बजे
सोते हो ??
तो उसका जबाबथा : जब
बैटरी 5% रह जाती है