Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
2026 से आईसीसी महिला टूर्नामेंटों में होंगी ज्यादा टीमें - Sabguru News
होम Sports Cricket 2026 से आईसीसी महिला टूर्नामेंटों में होंगी ज्यादा टीमें

2026 से आईसीसी महिला टूर्नामेंटों में होंगी ज्यादा टीमें

0
2026 से आईसीसी महिला टूर्नामेंटों में होंगी ज्यादा टीमें
From 2026 more teams will be in ICC Women tournament
From 2026 more teams will be in ICC Women tournament
From 2026 more teams will be in ICC Women tournament

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला क्रिकेटरों को एक बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि 2026 से आईसीसी के महिला टूर्नामेंटों में ज्यादा टीमें होंगी।

आईसीसी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि 2026 से महिला टी-20 विश्व कप में 10 के बजाय 12 टीमें भाग लेंगी जबकि महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी।टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा। वर्ष 2025 से 2031 तक के अगले आईसीसी चक्र में 50 ओवर के दो विश्व कप और तीन टी-20 विश्व कप होंगे। आईसीसी ने इसके अलावा टी-20 चैंपियंस कप शुरू किया है जो इस चक्र में दो बार आयोजित होगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, इससे ज्यादा टीमों को आईसीसी टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। हम पिछले चार वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकार्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो व्यूज मिले थे। महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी।मेलबोर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये फाइनल में रिकार्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे।

वर्ष 2025 के वनडे विश्व कप में आठ टीमें 31 मैच खेलेंगी जबकि 2029 में 10 टीमें 48 मैच खेलेंगी। 2026, 2028 और 2030 के टी-20 विश्व कप में 12 टीमें होंगी और हर टूर्नामेंट में 33 मैच खेले जाएंगे। टी-20 चैंपियंस कप 2027 और 2031 में होगा जिसके हर संस्करण में कुल 16 मैच खेले जाएंगे।