Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नासा ने दूसरी बार टाली मून मिशन 'आर्टेमिस-1' की लॉन्चिंग - Sabguru News
होम World Europe/America नासा ने दूसरी बार टाली मून मिशन ‘आर्टेमिस-1’ की लॉन्चिंग

नासा ने दूसरी बार टाली मून मिशन ‘आर्टेमिस-1’ की लॉन्चिंग

0
नासा ने दूसरी बार टाली मून मिशन ‘आर्टेमिस-1’ की लॉन्चिंग

लॉस एंजिल्स। अमरीका की स्पेस एजेंसी नासा ने अपने मून मिशन ‘आर्टेमिस-1’ की लॉन्चिंग फिर टाल दी। आर्टेमिस I नासा के गहरे अंतरिक्ष अन्वेषण प्रणालियों का पहला एकीकृत परीक्षण है, जिसमें फ्लोरिडा में एजेंसी के कैनेडी स्पेस सेंटर में ओरियन अंतरिक्ष यान, एक स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट और ग्राउंड सिस्टम शामिल हैं।

रॉकेट को 3 सितंबर को रात 11 बजकर 47 मिनट पर उड़ान भरनी थी। इससे पहले 29 अगस्त को रॉकेट के 4 में से तीसरे इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गयी थी।

नासा ने ट्वीट कर कहा कि शनिवार की सुबह आर्टेमिस I मिशन की टैंकिंग के दौरान रॉकेट में ईंधन स्थानांतरित करने का प्रयास करते समय 8-इंच (20.3 सेमी) त्वरित डिस्कनेक्ट के आपूर्ति की ओर एक रिसाव विकसित हुआ। नासा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि टीमों ने रॉकेट में ईंधन स्थानांतरित करने वाले हार्डवेयर में रिसाव से संबंधित एक समस्या को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।