नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का क्रम जारी है। देश में पेट्रोल के दाम मंगलवार को लगातार छठे दिन और डीजल के दाम दूसरे दिन बढ़ाए गए।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम मंगलवार को 14-14 पैसे प्रति लीटर बढ़े। एक लीटर पेट्रोल दिल्ली में 82.86 रुपए, कोलकाता में 84.68 रुपए, मुंबई में 90.22 रुपए और चेन्नई में 86.13 रुपए के भाव बिका।
दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम 10-10 पैसे बढ़कर क्रमश: 74.12 रुपए, 75.97 रुपये और 78.36 रुपए प्रति लीटर रहे। मुंबई में डीजल 11 पैसे महँगा होकर 78.69 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
सितम्बर में अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 4.34 रुपए और डीजल की 3.91 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी है।
अजमेर में पेट्रोल 14 पैसे महंगा
अजमेर में भी पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। मंगलवार 25 सितम्बर को पेट्रोल के दाम और बढ़ गए। पेट्रोल 83.09 पैसे पहुंच गया जबकि डीजल भी 76.23 रुपए हो गया है। आगरा गेट स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के संचालक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।
आज के रेट
Date 25.09.18
PETROL. 83.09
DIESEL. 76.23
POWER 85.92
TURBO 79.45
बीते कल के रेट
Date 24.09.2018
Petrol. 82.95
Diesel 76.13
Power. 85.79
Turbo. 79.34