Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Fuel prices up across metros: Petrol crosses 91-mark at Rs 91.08 per litter in mumbai-पेट्रोल 25 पैसे, डीजल 32 पैसे तक महंगा - Sabguru News
होम Business पेट्रोल 25 पैसे, डीजल 32 पैसे तक महंगा

पेट्रोल 25 पैसे, डीजल 32 पैसे तक महंगा

0
पेट्रोल 25 पैसे, डीजल 32 पैसे तक महंगा
Fuel prices up across metros: Petrol crosses 91-mark at Rs 91.08 per litter in mumbai
Fuel prices up across metros: Petrol crosses 91-mark at Rs 91.08 per litter in mumbai

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल तथा डीजल के दाम सोमवार लगातार पाँचवें दिन बढ़ाये जिससे मुंबई में पेट्रोल पहली बार 91 रुपए और दिल्ली में डीजल 75 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया।

चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 23 से 25 पैसे और डीजल के 30 से 32 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ाए गए। यह पेट्रोल में दो सप्ताह की और डीजल में तीन सप्ताह से ज्यादा की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 91.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहाँ डीजल की कीमत 32 रुपये बढ़कर 79.72 रुपए प्रति लीटर रहा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 83.73 रुपये और डीजल के 30 पैसे चढ़कर 75.09 रुपये प्रति लीटर रहे। कोलकाता में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ तथा इनकी कीमत क्रमश: 85.53 रुपए और 76.94 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे और डीजल की 32 पैसे बढ़ायी गयी तथा ये क्रमश: 87.05 रुपए तथा 79.40 रुपये प्रति लीटर बिके।

इससे पहले सितम्बर में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 4.97 रुपए, 3.86 रुपए, 4.91 रुपये तथा 5.22 रुपए और डीजल क्रमश: 4.58 रुपये, 3.58 रुपए, 4.86 रुपए और 4.90 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था।