नयी दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सुशासन और राजधानी के संपूर्ण विकास के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है।
उच्चतम न्यायालय के बुधवार को उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर दिए गए फैसले के बाद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शुक्रवार को पहली बार श्री बैजल से मुलाकात हुई।
बैजल ने मुलाकात के बाद ट्वीट करके कहा की केजरीवाल और सिसोदिया के साथ बैठक हुई। मैंने सुशासन और दिल्ली के संपूर्ण विकास के लिए संविधान के तहत हर संभव समर्थन और सहयोग का दोनों को आश्वासन दिया है।
न्यायालय के फैसले के बाद गुरुवार को उस समय नया विवाद सामने आया था जिसमें श्री केजरीवाल और सिसोदिया ने यह आरोप लगाया था कि अधिकारी अभी भी उनकी बात नहीं मान रहे हैं।
केजरीवाल ने भी श्री बैजल को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली के विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। संविधान सर्वोच्च है। उच्चतम न्यायालय ने जो फैसला दिया है उसका सम्मान करना होगा।