अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से महंगाई को लेकर पैदल मार्च निकालकर आज केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के महंगाई को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दसवें दिन शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले की शव यात्रा निकाली और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए पुतला फूंका गया।
अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय केसरगंज बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च शुरु किया। यह पैदल मार्च शहर के विभिन्न मार्गों केसरगंज, गोल चक्कर, पड़ाव, मदार गेट आदि स्थानों पर होता हुआ गांधी भवन पहुंचा। गांधीभवन पर भी कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और महंगाई के खिलाफ जताया।
जैन ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री आदि की मूल्य वृद्धि से जनता त्रस्त एवं पीड़ित हैं और वह केंद्र सरकार से ऊब चुकी है। कांग्रेस जनता की आवाज़ के साथ चलते हुए मोदी सरकार से अपील करती है कि वह जनहित में तत्काल प्रभाव से महंगाई को कम कर जनता को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इतने विरोध के बावजूद जनता की आवाज पर केंद्र सरकार कोई सुनवाई नहीं करती है तो वे दिन दूर नहीं जब जनता केंद्र से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
पैदल मार्च में अजमेर डेयरी के चैयरमेन रामचंद्र चौधरी, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, महेन्द्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, अमोलक सिंह छाबडा, कुलदीप कपूर, महेश चौहान, अशोक बिंदल, श्याम प्रजापति, बालमुकंद टांक, दयानंद चतुर्वेदी, अभिषा विश्नोई, मूनीषा मीणा, गीता गुर्जर, अरुणा कछावा, हिमांशु गर्ग, कैलाश पालीवाल समेत बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।