Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes apr month banta and santa aur teacher and student - Sabguru News
होम Humor चाचा ने कहा कि चाची सायद मुलाकात हो जाती

चाचा ने कहा कि चाची सायद मुलाकात हो जाती

0
चाचा ने कहा कि चाची सायद मुलाकात हो जाती
funny jokes apr month banta and santa aur teacher and student
funny jokes apr month banta and santa aur teacher and student
funny jokes apr month banta and santa aur teacher and student

बंता के पापा उसकी मम्मी को किस करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बंता से कहा…

बेटा जरा बहार बालकनी में जाओ और देखकर बताओ की बाहर क्या क्या चल रहा है ?

बेटा बाहर गया और बोला:- शर्मा जी सब्जी ले रहे हैं, गुप्ता जी स्कूटर स्टार्ट कर रहे हैं,

सरला आंटी पौधों में पानी लगा रहीं है और चिंटू के पापा उसकी मम्मी को किस कर रहे है…

पापा ने पूछा:- तुझे कैसे पता…?

बंता बोला :- क्योंकि चिंटू भी मेरी तरह बालकॉनी में खड़ा है.

====================================

सायद मुलाकात हो जाती

गाँव के एक चाचा अपना वोट डालकर बाहर आए..!!

और पोलिंग बूथ के एजेंट से पूछा:- तेरी चाची वोट डाल गयी क्या?

एजेंट ने तुरंत लिस्ट चेक कर के कहा:- जी हाँ चाची जी भी वोट डाल गई !!

चाचा दुखी स्वर में बोले:- अगर में जल्दी आता तो शायद मुलाकात हो जाती जाती,

पोलिंग एजेंट:- क्यों चाचा आप और चाची साथ नही रहते ?

चाचा:- अरे बेटा उसे तो मरे हुए 10 साल हो गए, हर बार वोट डालने आती है लेकिन मिलती नही है.

====================================

गोलू ने एक लड़की को प्रपोज करते हुए कहा आई लव यू

लड़की गुस्से में बोली:- शक्ल देखी है अपनी कभी आईने में,

में आत्महत्या कर लुंगी लेकिन तुमसे प्यार नहीं करुँगी…!!!

गोलू:- मर जाएगी, लेकिन किसी गरीब के काम नहीं आएगी.

====================================

दिल्ली के अनपढ़ ग़रीब व्यक्तियों की समस्या :

कल्लू:- आम आदमी पार्टी को बहुमत इस लिए मिला है

क्यूंकि हम सबने उन्हें वोट दी और वो इसलिए दी कि वो दिल्ली में फ्री वाईफ देगी ।

गोलू:- पर समझ में ये नहीं आ रहा है कि इतनी वाईफें आएगीं कहां से और

हम लोग अपनी पुरानी वाईफों का करेंगें क्या ??

कल्लू:- कहीं हमारी वाइफों की आपस में अटटा बटटी तो नहीं करवा देंगे!!!

गोलू:- अच्छा! तो फिर मैं तो मल्लू वाली लूँगा ।

कल्लू:- ओह, भूल जा!!! उसके घर के बाहर तो पहले ही लाईन लगी हुई है….

====================================

टीचर – तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना

स्टूडेंट – वरना क्या ???

टीचर – वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमे पापा को टैग कर दूंगा

ज़माना नया – धमकी नयी

====================================