रामू – इंस्पेक्टर साहब मेरी मदद कीजिए,
मुझे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं…!
.
पुलिस – तुम्हे किसी पर शक…?
.
रामू – जी वो पक्का मेरी गर्लफ्रेंड का पति ही होगा…!
=========================================
पति ने पत्नी से कहा – तुम्हीं तो मेरी ताकत हो।
.
काजल को बहुत बुरा लगा…!
.
रामू समझ नहीं पाया और पूछा – क्या हुआ,
मैंने कुछ गलत कह दिया क्या…?
.
काजल बोली – इसका मतलब दूसरी औरतें तुम्हारी कमजोरी हैं…!
=========================================
सुबह-सुबह लाजो ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो…!
.
बंटी – तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो।
.
यह लो मेरा टैबलेट…!
.
लाजो ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा…!
.
अब बंटी सदमे में है…!
=========================================
पापा (बंटी से) – तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं,
सैलरी ज्यादा बताना…!
.
लाजो के पिता (बंटी से) – कितना कमा लेते हैं आप…?
.
बंटी – जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है,
लेकिन कट कटा के 8000 मिलते हैं…!
=========================================
बंटी जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती…!
.
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पर सर्फ लेने चला गया…!
.
वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे।
.
बंटी आसमान की तरफ मुंह करके बोला – क्या…? किधर…?
मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं…!
=========================================
बंटी – यार डब्बू, मच्छरों से छुटकारा पाने का क्या उपाय है…?
.
.
पप्पू – रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करो,
ताकि बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं
और फिर आप मजे से सो सकें…!
=========================================
कालू की बीवी बेहोश हो गई…
.
डॉक्टर – ये तो मर गई है…!
.
जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली – मैं जिंदा हूं…!
.
कालू – चुपचाप पड़ी रह गंवार,
तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या? जलाओ जी जलाओ…!
=========================================
कालू ने दरवाजा खोला, सामने कोरियर वाला था…!
.
कालू – इसमें क्या है…?
.
कोरियर वाला – सर आपके खाने की चीज है, मैडम ने मंगाया है…!
.
कालू ने फटाफट बॉक्स खोला… और फिर कोरियर वाले को जमकर धोया
और बोला – अब यही कमी रह गई थी तुम लोगों की
बेलन की भी होम डिलीवरी करने लगे…!
=========================================
एक बार फोन की घंटी सुन कर जब गोलू ने फोन उठाया, तो
दूसरी तरफ से आवाज आई –
हेलो, फ्रिज चल रहा है…?
.
गोलू – हां चल रहा है, आप कौन?
.
फोन करके वाला (कॉलर) – तो फिर पकड़ लो, वर्ना भाग जाएगा…!
.
कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया – हेलो, फ्रिज है…?
.
गोलू (गुस्से से) बोला – नहीं है…!
.
फोन करने वाला (कॉलर) – कहा था पकड़ लो, वर्ना भाग जाएगा…!
=========================================