पिंकी – सुनो जी, जब हमारी नई शादी हुई थी तो जब भी
मैं खाना बना कर लाती थी तो आप खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
गोलू – तो ?
पिंकी – अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
गोलू – क्योंकि आब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो…
पिंकी बेहोश….
===============================
रामू और रानी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी इतनी भयंकर कि
रामू ने मरने की धमकी दे डाली और स्टूल पर चढ़कर
फंदा पंखए में डालने की कोशिख करने लगा।
.
.
रानी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या, जो
करना चाह रहे हो? जरा जल्दी करो, देर मत
लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है।
===============================
लाजो सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे
उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी रामू की भी आंख खुल गई।
रामू – पगला गई हो क्या?
सुबह सुबह मेकअप…
लाजो – चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना
फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब
वह मुझे पहचान नही रहा है…!!!
===============================
बंता – शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया…?
.
लाजो – बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी।
.
बंता – फिर अब क्या हुआ…?
.
लाजो – फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया।
===============================
बंता – पापा, आप अंधेरे से डरते हैं..?
.
पापा – नहीं बेटा…!
.
बंता – बादल, बिजली और शोर से…?
.
पापा – बिल्कुल नहीं…!
.
बंता – इसका मतलब है पापा,
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं…!!!
===============================
बंता – मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं..?
.
मम्मी – नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा..?
.
बंता – क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं तो सब
यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया…!!!
===============================
दुकानदार – बताइए जनाब क्या चाहिए?
.
कालू – अपनी होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए!
.
.
दुकानदार – यहीं खाओगे या पैक कर दूं…!!!
===============================
काजल – सुनते हो जी, आपका बेटा आजकल कुछ ज्यादा ही पैसे
उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं ढूंढ ही लेता है!
.
.
.
राजू – उस नालायक की किताबों मे छुपाया कर,
परीक्षा तक तो ढूंढ ही नहीं पाएगा…!!!
===============================