टीचर:- अगर एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ दिमाग हो, तो क्या चुनोगे?
पप्पू:- पैसा
टीचर:- गलत, मैं दिमाग चुनती
पप्पू:- आप सही कह रही हैं मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है, वो वही चुनता है…
====================================
टीचर:- तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
शरारती पप्पू:- हां सर.. एक बुजुर्ग धीरे-धीरे अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया, फिर वो जल्दी पहुंच गए।
====================================
प्रीतो ने अपने पति को फोन लगाया पप्पू – कहां हो ? ऑफिस पहुंच गए क्या ?
पप्पू:– अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया है मेरी टांग टूट गई है अस्पताल जा रहा हूं
प्रीतो:– अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जाये नहीं तो दाल गिर जायेगी…
====================================
सोनू:- अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे…
काजल (गुस्से में):- मैं काम करूं या बच्चे संभालू, मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो।
सोनू:- फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था..
====================================
गोलू:- तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे?
पत्नी:- खामोश रही
गोलू चिल्लाकर:- मैं इस खामोशी को क्या समझूं?
पत्नी:- हाय रब्बा! गिन तो रही हूं। चिल्ला क्यों रहे हो?
====================================
गोलू:- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ।
लाजो:- हां, लगाती हूं। अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ।
गोलू:- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है।
====================================
डॉक्टर:- अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करो। तभी तुम फिट रहोगे।
गोलू:- जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबॉल खेलता हूं।
डॉक्टर:- कितनी देर खेलते हो?
गोलू:- जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती।
====================================
पप्पू अपनी लाजो से- अच्छा ये बताओ बिदाई के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
लाजो- पागल अगर तुझे पता चले…
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा…
====================================
कालू:- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
रानी:- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
कालू:- वाह वाह…! मुंह में पानी आ गया..
रानी:- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो..
====================================