स्कूल में भयंकर आग लग गयी,
बच्चे – मजे आ गए
अब कल से स्कूल नहीं आना पड़ेगा 🙂
टीचर पप्पू से – बेटा तुम इतने दुखी क्यों हो ?
पप्पू –
.
.
.
.
सर मैं सोच रहा हूँ
आप जिन्दा कैसे बच गए 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙁 🙁
====================================
पप्पू को गणित बिलकुल समझ में नहीं आता था
मास्टर – कल सवाल हल करके लाएगा,
पप्पू – जी मास्टर जी
मास्टर – अगर कल काम करके नहीं लाया तो
मैं मुर्गा बनाऊंगा
पप्पू मास्टर का भी बाप निकला, पप्पू बोला –
मुर्ग़ा तो मैं खाता ही नहीं, पनीर आलू बना लेना……..
फिर दे थप्पड़, दे थप्पड़ 🙂 🙂
====================================
पप्पू डॉक्टर के पास गया –
पप्पू – डॉक्टर साहब, जब मैं खड़े होकर फिर थोड़ा झुककर
अपनी दायीं टाँग मोड़ता हूँ तो दर्द होता है,
डॉक्टर – मतलब ?
पप्पू – फिर अपनी बायीं टाँग मोड़कर कमर सीधी करता हूँ,
तो भी दर्द होता है,
डॉक्टर – अबे तो ऐसा ड्रामा करते ही क्यों हो?
पप्पू – तो क्या अब मैं अपना “कच्छा” भी ना पहनूं 🙂 🙂
डॉक्टर बेहोश 🙂
====================================
संता का बेटा पाँव फैला के सो रहा था,
संता – उठ बे…….
पप्पू – क्या हुआ ?
संता – स्कूल क्यों नहीं गया?
पप्पू – तुमने ही तो कहा था कि
एक जगह बार – बार जाने से इज्जत कम हो जाती है 🙂 🙂
संता बेहोश 🙁
====================================
पप्पू – पापा जल्दी नीचे चलो,
मेरी क्लास टीचर आपसे मिलने आई है,
संता – अरे तो उनको अंदर बुलाओ,
पप्पू – बुला लिया,
संता – अरे तो उनको चाय के लिए पूछा या नहीं?
पप्पू – मैंने पूछा वो बोली- नहीं बनानी आती,
मुझे ही बना के पिलानी पड़ी 🙂 🙂
====================================
पप्पू ऑफिस में लेट पहुँचा,
बॉस – कहाँ थे अब तक?
पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज
छोड़ने गया था,
बॉस – शटअप,
कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पप्पू – ठीक है,
अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,
बॉस बेहोश 🙂 😉
====================================
टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है 🙂 🙂
====================================