रानी – क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो…?
.
गप्पू – अरे यार पूछो मत, कल रात को न्यूज चैनल वाली बोली थी –
‘आइए हम आपको सीधे दिल्ली लेकर चलते हैं’
.
बस
.
तब से तैयार होकर बैठा हूं, अभी तक नहीं आई…!
====================================
सोनू – लड़कियों को दो काम बहुत अच्छा से आते हैं…!
.
गप्पू – अच्छा, कौन-कौन से…?
.
सोनू – पहला, ब्वॉयफ्रेंड को उल्लू बनाना और
दूसरा उल्लू जैसे को ब्वॉयफ्रेंड बनाना…!
====================================
घोंचू और पप्पू आपस में बातें कर रहे थे…!
.
यार जब लड़की देखने जाओ, तो उसकी आवाज रेडियो से भी हल्की होती है
.
लेकिन
.
शादी के बाद न जाने कौन से वूफर लग जाते हैं कि आवाज कम ही नहीं होती…!
====================================
घोंचू – पता है छोटे कद की लड़कियों को गर्मी कम लगती है।
.
गप्पू – अच्छा… वो कैसे…?
.
घोंचू – क्योंकि वो सूरज से थोड़ा दूर होती हैं…!
====================================
किडनैपर – तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है…!
.
मां – बात करवाना जरा उससे…!
.
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया…
.
मां – तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे…?
====================================
घोंचू (अपने दोस्त से) – सोचा था, दो पैग मार के 10 बजे तक
घर पहुंचा जाऊंगा…!
.
गप्पू – हां तो क्या हुआ…?
.
घोंचू – ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए,
पता ही नहीं चला…!
====================================
रानी – चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत
वो मेरे पापा का घर है…!
.
.
पप्पू (झुंझलाकर) – तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है,
जो रोज महाभारत करती रहती हो…!
====================================
टीचर – अगर कोई लड़का गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया,
तो 100 रु. फाइन लगेगा…!
.
दूसरी बार गया तो 200 रु. और तीसरी बार
सीधा 500 का फाइन लगेगा…!
.
पप्पू – सर जी… अगर हमें महीने भर का पास बनवाना हो,
तो कितने का बन जाएगा…?
====================================
एक बार पप्पू चौकीदार वकील के पास गए और बोले –
वकील साहब… मेरी वसीयत लिख दो,
मैं मरने के बाद अपना सबकुछ यतीमखाने को दान करना चाहता हूं।
.
वकील साहब:- क्या-क्या है तुम्हारे पास…?
.
पप्पू चौकीदार:- बस.. एक बेटा और एक बेटी।
====================================
मास्टर जी:- दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है…!
.
अर्थ स्पष्ट करो…!
.
कालू:- बीवी हमेशा घर में होती है, साली आती जाती है…!
====================================