गोलू डॉक्टर से:- कल से मेरे पेट में हल्का-हल्का दर्द हो रहा है। कोई दवा दीजिए।
डॉक्टर:- (चेकअप करने के बाद) खाना कहां खाते हो?
गोलू:- जी, होटल में।
डॉक्टर:- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो। इससे सेहत खराब होती है।
गोलू:- ओह, ठीक है, अब पैक कराकर रोजाना घर ही ले आया करूंगा।
गोलू:- पापा, कल हम मालामाल हो जाएंगे!
पापा:- वह कैसे?
गोलू:- कल हमारे गणित के शिक्षक पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे।
====================================
अध्यापक:- मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना।
गोलू:- जी सर,
अध्यापक:- भारत की राजधानी बताओ?
गोलू:- फटाफट।
इस पर टीचर गुस्सा हो गए।
गोलू:- आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब फटाफट देना।
====================================
रानी:- आखिर औरत क्या-क्या संभाले? तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले,
तुम्हारे मां-बाप को संभाले या तुम्हारा घर संभाले।
गोलू:- औरत सिर्फ अपनी जुबान संभाले, बाकी सब अपने आप संभल जायेगा…
====================================
गोलू:- ले, लाइट चली गई।
पप्पू:- लाइट चली गई तो क्या, पंखा तो चालू कर।
गोलू:- ले, की न वही पागल वाली बात। अगर पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ नहीं जाएगी।
====================================
गोलू अपनी शादी वाले दिन भी उदास था।
उसके एक दोस्त ने पूछा- क्या हुआ क्यों उदास बैठा है?
गोलू- यार लड़की वालों ने पापा को फोन किया था कि बारात में कम आदमी लेकर आना।
इसलिए मैं सोच रहा हूं कि पापा मुझे लेकर जाएंगे या नहीं…
====================================
कालू और रानी बाइक से कहीं जा रहे थे। कालू ने पान की दुकान पे गाड़ी रोकी।
कालू- भईया एक पान बनाना। कालू ने पान लेकर बीवी को खिला दिया।
पानवाला- आपने पान बीवी को क्यों खिला दिया।
कालू- क्योंकि मैं तो बिना पान खाये भी चुप रह सकता हूं।
====================================
कालू:- यार राजू, मच्छरों से छुटकारा पाने का क्या उपाय है?
राजू:- रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करे,
ताकि बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं.. और फिर आप मजे से सो सकें….
====================================