कालू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ बिदाई के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- पागल अगर तुझे पता चले… अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा…
====================================
जज:- घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?
चोर:- साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी
भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
====================================
पप्पू – प्यास लगी है पानी लेके आओ..
लाजो – क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
पप्पू – वाह वाह…!
मुंह में पानी आ गया..
लाजो – आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो..
====================================
गोलू- जानू, तुम दिन पर दिन
खूबसूरत होती जा रही हो…
रानी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
गोलू- तुम्हें देखकर…
रोटियां भी जलने लगी हैं
====================================
बिल्लू:- पूजा किया कीजिए, बड़ी बलांए टल जाती हैं…
टिटू:- हां… तुम्हारे
पिताजी ने बहुत की होगी
उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई..।
====================================
बस एक लड़के की नजर पीछे की सीट
पर बैठी लड़की पर पड़ी
बिल्लू – पहचाना मुझे
पिंकी – नहीं तो
बिल्लू – अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
पिंकी – पढ़ती तो मैं थी
तू तो रोज मुर्गा ही बनता था 🙂 😉
हो गयी न चौड़े में बेज्जती…
====================================
रानी अपने दोस्त काल्लू को समझा रही थी
रानी – पता है..
माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई
दूसरा नहीं होता
काल्लू – तो चलो..
क्यों ना हम दोनों भी
माँ बाप बन जायें ? ?
रानी बेहोश ?
====================================
सोनू – अरे सुनो ना
पिंकी – हाँ बोलिये
सोनू – मुझसे प्यार करोगी
पिंकी– मुझसे प्यार करना आपको महंगा पड़ेगा
सोनू – क्यों ?
पिंकी– पहले I phone 7 दिलाओ फिर प्रपोस करना
सोनू – धत तेरे की साला तेरे से प्यार करना तो सचमुच बड़ा महंगा है 🙂 😉
====================================
लाजो बस स्टॉप पर खड़ी थी तभी एक मोटरसाइकिल रुकी
मोनू – मैडम सुनिये
लाजो – कहो
मोनू – मुझे चांदनी चौक जाना है
लाजो – तो जाओ ना भैया,,,
ऐसे सबको बताते चलोगे तो पहुँचोगे कब 🙂 😉
मोनू वहीँ बेहोश हो गया 🙂
====================================