पिंकी सुबह शाम फोन में ही लगी रहती थी
पापा – इसे बाबा रामदेव के पास ले चलता हूँ
बाबा रामदेव – बेटी इतना मोबाइल मत चलाया करो
पिंकी – क्या करूँ बाबा मजा आता है
बाबा रामदेव – एक हफ्ता योगा करो फेसबुक
चलाना भूल जाओगी
पिंकी – आप दो दिन फेसबुक चला लो
सारा योगा भूल जाओगे 🙂 🙂
====================================
पिंकी बाबाजी के पास गयी
पिंकी – बाबाजी मेरी शादी कब होगी बताओ ना
बाबा – तेरा नाम मीना है
पिंकी – हाँ हाँ बाबा
बाबा – तू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ती है
पिंकी – हाँ बाबा आप तो अन्तर्यामी हैं
बाबा – तू 12 वीं क्लास में है
पिंकी – हां बाबा आगे बताइये ना
बाबा – आगे कहाँ से बताऊं
अगली बार कुंडली लाना ये स्कूल का रिजल्ट कार्ड नहीं 🙂 🙂
====================================
पिंकी बॉयफ्रेंड के साथ पार्क में बैठी थी
बॉयफ्रेंड – तुम्हारे मुलायम हाथ देखकर मुझे
एक ख्याल आ रहा है
पिंकी – क्या ख्याल आ रहा है जानेमन
बॉयफ्रेंड – यही कि इतने लंबे नाखूनों से खुजाती हो या सब्जियां काटती हो 🙂 🙂
====================================
पिंकी रोते हुए घर आयी
माँ – क्या हुआ रो क्यों रही है
पिंकी – पप्पू ने मुझे किस किया
माँ गुस्से में – क्यों उसकी इतनी हिम्मत
पिंकी – हाँ , मैंने तो बस उससे ये पूछा था कि
तेरे मम्मी पापा क्या करते हैं 🙂 🙂
====================================
पिंकी बहुत देर से बस स्टॉप पे खड़ी थी
रामू – कहाँ जाना है मैडम आपको
लड़की – भैया चांदनी चौक कौन सी बस जाती है
रामू – 21 नंबर की
फिर वो आदमी वहां से चला गया
1 घंटे बाद –
रामू – मैडम आप अभी तक गयी नहीं ?
पिंकी – अरे 18 बसें जा चुकी हैं 2 और चली जाएँ
फिर आएगी 21 नंबर की बस 🙂 🙂
रामू बेहोश 🙂
====================================
काजल चिंकी बहुत दिनों बाद मिली
काजल – तेरा पति तो बड़ा अच्छा है
शॉपिंग कराने भी ले जाता है
चिंकी – हाँ और तेरा पति ?
काजल – मेरा पति तो उल्लू है
चिंकी – क्यों ?
काजल – उसे बस रात में ही मैं अच्छी दिखाई देती हूँ 🙂 🙂
====================================
काजल स्कूल से वापस आ रही थी
माँ – लगता है तू हमारा नाम डुबोएगी
काजल – क्यूँ माँ ऐसा क्यों लगा
माँ – वो बंगाली लड़का तेरा हाथ पकडे हुए था
तूने उसे मना क्यों नहीं किया
काजल – मैं कैसे मना करती माँ
मुझे बंगाली बोलनी नहीं आती ना 🙂 🙂
माँ बेहोश
====================================