मास्टर जी – बच्चों बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा…?
.
पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त…?
.
बंटू खड़े होकर बोला – सर, चप्पल…!
.
फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की बंटू की पिटाई…
=========================================
चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
.
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
.
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
.
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
.
चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
.
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
.
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
.
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!
=========================================
एक आदमी – तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है…?
.
पप्पू – जी, बहुत दूर का रिश्ता है…!
.
आदमी – फिर भी क्या रिश्ता है…?
.
पप्पू – जी, वह मेरा सगा भाई है…
.
आदमी – तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों
बताते हो…?
.
पप्पू – क्योंकि इसके और मेरे बीच 7 भाई और हैं…!
=========================================
पत्नी दर्द से कराहते हुए – सुनो… मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है,
शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एंबुलेंस बुलवाओ ना…
.
पप्पू (जल्दी-जल्दी में)- ठीक है फोन करता हूं।
जरा, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ…
.
पत्नी- चलो रहने दो, अभी रुक जाओ पहले से ठीक लग रहा है…
कल क्लीनिक पर जाकर दिखा लेंगे।
=========================================
बंटू से पिता जी – कहां हो बेटे…?
.
बंटू – हॉ़स्टल में पढ़ रहा हूं पापा, परीक्षा होने वाली है
इसलिए दिन-रात पढ़ रहा हूं, वैसे आप कहां हैं…?
.
पिता जी – बेटा जिस ठेके पर तू खड़ा है ना,
मैं भी ठीक तुम्हारे पीछे ही खड़ा हूं…!
=========================================
राजू – जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है,
दिन-प्रतिदिन इंसान रईस बनता जाता है…!
.
घंटु – वो कैसे…?
.
राजू – बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…!
=========================================
राजू एक शादी के रिसेप्शन में गया…
.
वहां आइसक्रीम देकर माथे पे बहुत ही सुंदर तिलक कर रहे थे।
.
राजू ने कहा कि आपके परिवार में ये बहुत ही सुंदर और अच्छा रिवाज है,
.
तो उन्होंने बताया कि ये कोई रिवाज नहीं है…
.
ये तो इसीलिये है कि अगर कोई दूसरी बार आइसक्रीम के लिए आता है,
तो तुरंत पता चल जाए…!
.
ऐसे ही लोग 10-10 कप आइसक्रीम उड़ा देते हैं…!
=========================================
गोलू स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया।
.
मम्मी – क्या हुआ बेटा तू रो क्यों रहा है और
आज इतनी जल्दी घर क्यों आ गया…?
.
गोलू – मम्मी मैंने तो बस एक मच्छर मारा था और मैडम ने
मुझे मारा और स्कूल से भगा दिया।
.
मम्मी – एक मच्छर मारने पर तुझे क्यों मारा और
स्कूल से भी भगा दिया…?
.
गोलू – मम्मी, मगर मच्छर उनकी गाल पर बैठा था…!
=========================================
दुकानदार – मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है…!
.
लाजो – वो सामने वाले डिब्बे में क्या है…?
.
दुकानदार – बहन, रहम करो थोड़ा, उसमें मेरा लंच है…!
=========================================
लाजो – परसों मेरी शादी है, अब क्यों आए हो
मेरी जिंदगी में वापस…?
.
.
राजू – टेंट लगाने का ऑर्डर हमको ही मिला है,
अब तेरे चक्कर में काम-धंधा भी छोड़ दें क्या…?
=========================================
कालू (पत्नी से) – यह शीशा तुम्हारे कारण टूटा है…!
.
रानी – बिल्कुल नहीं, तुम्हारे कारण टूटा है…
.
मैंने तुम्हें जब फूलदान फेंककर मारा,
तब तुम अगर अपनी जगह पर ही खड़े रहते,
तो यह शीशा नहीं टूटता…!
=========================================