Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes apr month pati and patni aur teacher and banta - Sabguru News
होम Humor गोलू स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया

गोलू स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया

0
गोलू स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया
funny jokes apr month pati and patni aur teacher and banta
funny jokes apr month pati and patni aur teacher and banta
funny jokes apr month pati and patni aur teacher and banta

मास्टर जी – बच्चों बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा…?
.
पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त…?
.
बंटू खड़े होकर बोला – सर, चप्पल…!
.
फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की बंटू की पिटाई…

=========================================

चेला – बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
.
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
.
चेला – बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
.
बाबा – वत्स, यात्रा योग बन रहा है।
.
चेला – बाबाजी, पेट पर भी खुजलाहट है।
.
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
.
चेला – बाबाजी, गर्दन पर भी खुजलाहट है।
.
बाबा – दूर हट जा कमीने, तुझे खुजली की बीमारी है…!

=========================================

एक आदमी – तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है…?
.
पप्पू – जी, बहुत दूर का रिश्ता है…!
.
आदमी – फिर भी क्या रिश्ता है…?
.
पप्पू – जी, वह मेरा सगा भाई है…
.
आदमी – तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों
बताते हो…?
.
पप्पू – क्योंकि इसके और मेरे बीच 7 भाई और हैं…!

=========================================

पत्नी दर्द से कराहते हुए – सुनो… मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है,
शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एंबुलेंस बुलवाओ ना…
.
पप्पू (जल्दी-जल्दी में)- ठीक है फोन करता हूं।
जरा, अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ…
.
पत्नी- चलो रहने दो, अभी रुक जाओ पहले से ठीक लग रहा है…
कल क्लीनिक पर जाकर दिखा लेंगे।

=========================================

बंटू से पिता जी – कहां हो बेटे…?
.
बंटू – हॉ़स्टल में पढ़ रहा हूं पापा, परीक्षा होने वाली है
इसलिए दिन-रात पढ़ रहा हूं, वैसे आप कहां हैं…?
.
पिता जी – बेटा जिस ठेके पर तू खड़ा है ना,
मैं भी ठीक तुम्हारे पीछे ही खड़ा हूं…!

=========================================

राजू – जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है,
दिन-प्रतिदिन इंसान रईस बनता जाता है…!
.
घंटु – वो कैसे…?
.
राजू – बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…!

=========================================

राजू एक शादी के रिसेप्शन में गया…
.
वहां आइसक्रीम देकर माथे पे बहुत ही सुंदर तिलक कर रहे थे।
.
राजू ने कहा कि आपके परिवार में ये बहुत ही सुंदर और अच्छा रिवाज है,
.
तो उन्होंने बताया कि ये कोई रिवाज नहीं है…
.
ये तो इसीलिये है कि अगर कोई दूसरी बार आइसक्रीम के लिए आता है,
तो तुरंत पता चल जाए…!
.
ऐसे ही लोग 10-10 कप आइसक्रीम उड़ा देते हैं…!

=========================================

गोलू स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया।
.
मम्मी – क्या हुआ बेटा तू रो क्यों रहा है और
आज इतनी जल्दी घर क्यों आ गया…?
.
गोलू – मम्मी मैंने तो बस एक मच्छर मारा था और मैडम ने
मुझे मारा और स्कूल से भगा दिया।
.
मम्मी – एक मच्छर मारने पर तुझे क्यों मारा और
स्कूल से भी भगा दिया…?
.
गोलू – मम्मी, मगर मच्छर उनकी गाल पर बैठा था…!

=========================================

दुकानदार – मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है…!
.
लाजो – वो सामने वाले डिब्बे में क्या है…?
.
दुकानदार – बहन, रहम करो थोड़ा, उसमें मेरा लंच है…!

=========================================

लाजो – परसों मेरी शादी है, अब क्यों आए हो
मेरी जिंदगी में वापस…?
.
.
राजू – टेंट लगाने का ऑर्डर हमको ही मिला है,
अब तेरे चक्कर में काम-धंधा भी छोड़ दें क्या…?

=========================================

कालू (पत्नी से) – यह शीशा तुम्हारे कारण टूटा है…!
.
रानी – बिल्कुल नहीं, तुम्हारे कारण टूटा है…
.
मैंने तुम्हें जब फूलदान फेंककर मारा,
तब तुम अगर अपनी जगह पर ही खड़े रहते,
तो यह शीशा नहीं टूटता…!

=========================================