Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes apr month santa and banta aur pati and patni - Sabguru News
होम Humor इतिहास की टीचर ने कालू को खड़ा किया और सवाल पूछा

इतिहास की टीचर ने कालू को खड़ा किया और सवाल पूछा

0
इतिहास की टीचर ने कालू को खड़ा किया और सवाल पूछा
funny jokes apr month santa and banta aur pati and patni
funny jokes apr month santa and banta aur pati and patni
funny jokes apr month santa and banta aur pati and patni

पप्पू (बंता से) – पता है, आज मैंने 8 मिनट में 16 किलोमीटर की दौड़ लगाई!
.
.
बंता – अरे वाह… पर क्यों…?
.
.
पप्पू(दुखी मन से) – कुछ मूर्ख लोगों की वजह से, जो
कुत्तों को पाल तो लेते हैं, पर बांधकर नहीं रखते…!!!

===============================

शाम की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई…
.
पत्नी:- ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।
.
पप्पू:- नहीं मुझे बुखार नहीं है।
.
पत्नी:- तो डाइजीन ले लो।
.
पप्पू:- नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
.
पत्नी:- तो फिर पुदीनहरा ले लो।
.
पप्पू:- नहीं मेरा पेट भी ठीक है।
.
पत्नी:- लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।
.
पप्पू:- अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है। मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।
.
पत्नी:- तो फिर उठो फटाफट, शॉपिंग करने चलते हैं…!!!

===============================

एक होनहार महिला पहली बार स्कूटी चलाकर पेट्रोल पंप पर गई…
महिला – भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है…?
.
संता – मैडम 73 रुपये लीटर!
.
महिला – ठीक-ठाक लगा लो भईया,
बगल वाला तो 65 रुपये लीटर ही दे रहा है!
.
पप्पू (गुस्से में) – ओ मैडम, बगल में डीजल की मशीन है…!!!

===============================

बंता – ये क्या तुम एक और सूट ले आई…?
अभी परसों ही तो…
.
तभी रानी चिल्लाकर बोली – क्या परसों…?
बोलो… बोलो क्या कहा तुमने…?
रूक क्यों गए…?
क्या परसों…?
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना, बताओ क्या परसों?
.
बंता – कुछ नहीं, मैं बस ये कहा रहा था कि
परसों भी एक ही सूट लाई थी पगली,
आज तो दो ले आती…!!!

===============================

एक बार बंता अपनी क्लास टीचर के पास गया और बोला, टीचर जी एक बात पुछनी थी ???

टीचर:- हां बेटा बंता बोलो क्या पुछना चाहते हो ??

बंता:- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं?

(टीचर मुस्कुराते हुए)

टीचर:- बहुत ही प्यारे लगते हो।

ये सुन बंता ने अपने साथ बैठे दोस्त को बोला, बोला था ना टीचर मुझपे लाइन मारती है।

दे…थप्पड़ पे थप्पड़….

================================

टीचर ने बंता से पूछा

टीचर:- ये बता रेडियो और न्यूज पेपर में क्या अंतर है?

बंता:- टीचर न्यूज पेपर में रोटी लपेट कर ले जा सकते हैं, लेकिन रेडियो में तो लपेट कर नही जा सकते।

टीचर बेहोश

================================

इतिहास की टीचर ने कालू को खड़ा किया और सवाल पूछा

टीचर:- हा बताओ सिंधु कहां से निकलती है और कहा जा के मिलती है?

कालू:- टीचर, सिंधु स्कूल के बहाने घर से निकलती है और मंदिर के पीछे राकेश से जाकर मिलती है।

================================