टीचर – अच्छा तो बच्चों आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी
टीचर – बंटू कबीर दास का एक दोहा सुनाओ
बंटू – कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय |
खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय ||
टीचर बेहोश ? ?
====================================
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है
पप्पू – गुरु जी, कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो सबका टिकट कट जायेगा
मास्टर बेहोश 🙂 😉
====================================
टीचर – खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये
लड़की – लेकिन मैं नहीं धोती
टीचर – क्यों ?
लड़की – मैं खाना खाने के बाद धोती हूँ
टीचर – ऐसा क्यों ?
लड़की – ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े 🙂
टीचर बेहोश 🙂 😉
====================================
बिल्लू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
पापा – तू डर मत बेटे तू तो शेर का बच्चा है
बिल्लू – मैडम भी यही कहती है
पापा – क्या
बिल्लू – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढता ही नहीं 🙂 😉
====================================
टीचर – आज मैं तुमसे सवाल पूछुंगी
पप्पू – जी पूछिये
टीचर – आप से मिलकर ख़ुशी हुई
ऐसा किसने कहा ?
पप्पू – जी ख़ुशी के पापा ने ख़ुशी की
मम्मी से कहा
टीचर बेहोश 🙂 😉
====================================
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूँ लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई ?
कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला 🙂 🙂
====================================
पप्पू – मैं कल से बिल्कुल भी स्कूल नहीं जाँऊगा
बापू – क्यों पढाई में मन नहीं लगता क्या तेरा
पप्पू – लगता है लेकिन मास्टर
बड़ा बेकार है
बापू – क्यों ?
पप्पू – कुछ आता ही नहीं उसे
सारे जवाब मुझसे ही पूछता है 🙂 🙂
====================================
टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी
टीचर – पप्पू अपना बैग से सारी किताबें निकाल
पप्पू – निकाल ली मैडम
टीचर – ये किताब किसकी है ?
पप्पू – कागज की है
टीचर – ये तो मुझे भी पता है कागज की है
पप्पू – तो फिर पूछ क्यों रही हो 🙂 🙂
====================================
पप्पू जिस भी लड़की को प्रपोस करता
वो थप्पड़ मार के रिजेक्ट कर देती
पप्पू गुस्से में एक साधु के पास गया
वहां 3 साधु 3 चटाई बिछा के बैठे थे
पप्पू – महाराज मेरी दुविधा का अंत करो
बाबा – क्या परेशानी है बच्चा
पप्पू – बाबा मुझसे कोई लड़की नहीं पटती
बाबा छोटे वाले बाबा से बोला –
ओये बगल में एक चटाई और बिछा दे
कल से ये भी यहीं बैठेगा 🙂 🙂
====================================