Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes apr month teacher and student aur boy and girl - Sabguru News
होम Humor पप्पू काम पर से थक-हार कर घर आया

पप्पू काम पर से थक-हार कर घर आया

0
पप्पू काम पर से थक-हार कर घर आया
funny jokes apr month teacher and student aur boy and girl
funny jokes apr month teacher and student aur boy and girl
funny jokes apr month teacher and student aur boy and girl

गांव से एक मुसाफिर गुजर रहा था… उसने एक बच्चे को खेलते देखा
और बोला – बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे…?
.
कालू – अगर लस्सी हो जाए तो।
.
मुसाफिर – तब तो बहुत ही अच्छा होगा।
.
कालू भाग कर गया और लस्सी ले आया।
.
मुसाफिर ने पांच लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा –
क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता…?
.
कालू- पीते तो सब हैं, लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था और
उसी में मर गया था।
.
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा।
.
कालू रोते हुए बोला- मम्मी इन्होंने लोटा तोड़ दिया…
अब हम टॉयलेट क्या लेकर जाएंगे…?

=========================================

पप्पू – चाय की पत्ती कहां है…?
.
लाजो (गुस्से में) – तुम मर्दों को कोई काम कह दो, तो
जैसे पहाड़ टूट पड़ता है,
सामने पड़ी चीज नजर ही नहीं आती…
.
वो बर्तनों वाली अलमारी खोलो,
उसके मिर्च-मसाले वाले खानों में जो बोर्नविटा का डिब्बा पड़ा है,
जिसपर नमक लिखा है, उसमें चाय की पत्ती है…!

=========================================

पप्पू – दादी आपने कौन-कौन सा देश घूम लिया है…?
.
दादी – अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान…
.
पप्पू – अब कौन सा घूमोगी…?
.
तभी पीछे से छोटे वाले पोते की आवाज आई….
.
कब्रिस्तान…
.
फिर दादी ने पोते को जी-भर के कूटा…!

=========================================

पप्पू काम पर से थक-हार कर घर आया…
रानी ने पानी का गिलास दिया, तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने
पिता के पास पहुंचा… साइंस-39, इंग्लिश-46, मैथ्स-30
.
आगे कुछ पढ़ने से पहले आदमी अपने बेटे से – ये मार्क्स आए
हैं, गधे शर्म नहीं आती…?
.
नालायक है तू नालायक…!
.
रानी – अरे आप सुनो तो…
.
पप्पू – तू चुप बैठ… तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे।
.
फिर अपने बेटे से – अरे तेरा बाप दिनभर मेहनत करता है और
तू ऐसे मार्क्स लाता है…!
.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए सुनता रहता है…
.
रानी – अरे सुनो तो…
.
पप्पू – तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं
इसे…
.
रानी (इस बार तेज आवाज में) – अरे सुनो पहले… सुबह
अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है।
.
फिर घर में भयानक सन्नाटा पसर गया…!

=========================================

डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
.
गोलू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) –
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
.
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो…!

=========================================

मास्टर जी – मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार
इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है…?
.
.
.
गोलू – सर इसका मतलब है कि कवि
अपनी प्रेमिका को भूत बनकर डराना चाहता है…!

=========================================

पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है…?
.
कालू – नहीं…
.
पिता – बेटा आजकल, तो सबकी कोई न कोई
गर्लफ्रेंड होती है, थोड़ा सोशल बनो…!
.
कालू (शरमाते हुए) – हां पापा, एक है…!
.
फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,
तभी को फेल हो रहा है तू…!

=========================================