गांव से एक मुसाफिर गुजर रहा था… उसने एक बच्चे को खेलते देखा
और बोला – बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे…?
.
कालू – अगर लस्सी हो जाए तो।
.
मुसाफिर – तब तो बहुत ही अच्छा होगा।
.
कालू भाग कर गया और लस्सी ले आया।
.
मुसाफिर ने पांच लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा –
क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता…?
.
कालू- पीते तो सब हैं, लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था और
उसी में मर गया था।
.
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा।
.
कालू रोते हुए बोला- मम्मी इन्होंने लोटा तोड़ दिया…
अब हम टॉयलेट क्या लेकर जाएंगे…?
=========================================
पप्पू – चाय की पत्ती कहां है…?
.
लाजो (गुस्से में) – तुम मर्दों को कोई काम कह दो, तो
जैसे पहाड़ टूट पड़ता है,
सामने पड़ी चीज नजर ही नहीं आती…
.
वो बर्तनों वाली अलमारी खोलो,
उसके मिर्च-मसाले वाले खानों में जो बोर्नविटा का डिब्बा पड़ा है,
जिसपर नमक लिखा है, उसमें चाय की पत्ती है…!
=========================================
पप्पू – दादी आपने कौन-कौन सा देश घूम लिया है…?
.
दादी – अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान…
.
पप्पू – अब कौन सा घूमोगी…?
.
तभी पीछे से छोटे वाले पोते की आवाज आई….
.
कब्रिस्तान…
.
फिर दादी ने पोते को जी-भर के कूटा…!
=========================================
पप्पू काम पर से थक-हार कर घर आया…
रानी ने पानी का गिलास दिया, तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने
पिता के पास पहुंचा… साइंस-39, इंग्लिश-46, मैथ्स-30
.
आगे कुछ पढ़ने से पहले आदमी अपने बेटे से – ये मार्क्स आए
हैं, गधे शर्म नहीं आती…?
.
नालायक है तू नालायक…!
.
रानी – अरे आप सुनो तो…
.
पप्पू – तू चुप बैठ… तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे।
.
फिर अपने बेटे से – अरे तेरा बाप दिनभर मेहनत करता है और
तू ऐसे मार्क्स लाता है…!
.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए सुनता रहता है…
.
रानी – अरे सुनो तो…
.
पप्पू – तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं
इसे…
.
रानी (इस बार तेज आवाज में) – अरे सुनो पहले… सुबह
अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है।
.
फिर घर में भयानक सन्नाटा पसर गया…!
=========================================
डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
.
गोलू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) –
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
.
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो…!
=========================================
मास्टर जी – मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार
इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है…?
.
.
.
गोलू – सर इसका मतलब है कि कवि
अपनी प्रेमिका को भूत बनकर डराना चाहता है…!
=========================================
पिता – बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है…?
.
कालू – नहीं…
.
पिता – बेटा आजकल, तो सबकी कोई न कोई
गर्लफ्रेंड होती है, थोड़ा सोशल बनो…!
.
कालू (शरमाते हुए) – हां पापा, एक है…!
.
फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा – हरामखोर,
तभी को फेल हो रहा है तू…!
=========================================