टीचर – खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये
लाजो – लेकिन मैं नहीं धोती
टीचर – क्यों ?
लाजो – मैं खाना खाने के बाद धोती हूँ
टीचर – ऐसा क्यों ?
लाजो – ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े 🙂
टीचर बेहोश 🙂 😉
======================================
भिखारी – मैं बहुत गरीब हूँ
मेरे पास सिर्फ एक पाई है
कालू – तुम्हारे पास खाने के भी पैसे नहीं है
भिखारी – नहीं सिर्फ एक पाई है
कालू – अगर मैं तेरी जेब में 3 पाई और रख दूँ
फिर तुम खुश रहोगे ना
भिखारी – नहीं फिर तो मेरी जेब ही फट जाएगी
कालू – कैसे
भिखारी – अरे जेब में चार पाई कैसे आयेगी 🙂 😉
======================================
रानी – डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी
बीमारी लग गयी है
डॉक्टर – कौन सी
रानी – जब मैं किसी से बात करती हूँ
तो वो मुझे दिखाई नहीं देता
डॉक्टर – ओह्ह ऐसा कब कब होता है
रानी – जब किसी से फोन पे
बात करती हूँ तब 🙂 😉
डॉक्टर अब तक बेहोश है
======================================
पिंकी ने स्कूल से आते ही
बॉयफ्रेंड को फोन लगाया
पिंकी – जानू रिचार्ज कर दो
एक नया ऑफर आया है
बॉयफ्रेंड – कितने का है ऑफर
पिंकी – 99 में 99 का है
बॉयफ्रेंड – तू करवा दे
20 में 23 का है 🙂 😉
======================================
कालू ने मंत्री के ऑफिस के सामने
साईकिल खड़ी कर दी
गार्ड – यहाँ से साईकिल हटा
कालू – क्यों भाई
गार्ड – अरे ये वी आई पी इलाका है
यहाँ बड़े बड़े मंत्री आते हैं
कालू – कोई बात नहीं
मैंने साईकिल में ताला लगा दिया है 🙂 😉
======================================
काजल – बेटी बड़ी हो गयी है
उसकी शादी कर दो
कालू – मैंने लड़का देख रखा है
काजल – लड़का क्या करता है
कालू – लड़का पी ऐ (P. A.) है
काजल – क्या लड़का पिये है
कालू – अरे नहीं लड़का बैंक में पी ऐ (P. A.) है
काजल – तब तो बिलकुल भी मैं शादी नहीं होने दूंगी
कमीना बैंक में भी पीये है 🙂 🙂
======================================
रात को डिनर के बाद ,
पति – कैसी हो बेगम ?
काजल – हटो मैं जरा चेंज करके आती हूँ
पति – अरी भगवान, इस टाइम कौन सा बैंक खुला होगा
काजल – अबे ब्लैक मनी के बाप
मैं ड्रैस चेंज करने को बोल रही हूँ 🙂 🙂
======================================