टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
मोटू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए
टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?
मोटू –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
=========================================
मोटू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए?
पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू – क्यों भाई?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू –
.
.
.
.
अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला 🙂 🙂
=========================================
रानी – मेरा आज सुबह से ही बहुत मूड खराब है
सर पे खून सवार है
बंता – क्या हुआ सब ठीक तो है ?
रानी – मैंने रिचार्ज कूपन खरीदा
अब उसका नंबर नॉट वैलिड आ रहा है
बंता – कितने का खरीदा था ?
रानी – 10 rs का
बंता –
.
.
.
.
रहम कर जालिम 🙂 🙂
=========================================
कालू – क्या हुआ पाजी रो क्यों रहे हो?
बंता – मैं गर्लफ्रेंड को मोबाइल देके पछता रहा हूँ
कालू – क्यों मोबाइल लेके भाग गई क्या ?
बंता –
.
.
.
.
ओए नहीं ओए ,
मैंने गर्लफ्रेंड को नया मोबाइल गिफ्ट दिया ,
अब साली का रात को नंबर बिजी रहता है 🙂 🙂
=========================================
काजल जैसे ही स्कूल से लौटी
पापा – बेटी आज बड़ी जल्दी आ गयी स्कूल से
काजल – पापा स्कूल में एक लड़का मुझे छेड़ता है
पापा गुस्से में – अच्छा बताओ उसे क्या सजा दूँ ?
काजल – उस लड़के से मेरी शादी करा दो
पापा –
.
.
.
.वाह बेटी, सजा देने में तो बिल्कुल अपनी माँ पर गई हो
=========================================
गर्लफ्रेंड – दरवाजा खोलो ना बाबू
राजू – कहाँ हो तुम ?
गर्लफ्रेंड – तुम्हारे घर के बाहर खड़ी हूँ
राजू अपनी छोटी बहन को दरवाजा खोलने भेजता है
गर्लफ्रेंड – कैसी हो बेटा ?
छोटी बच्ची –
.
.
.
.
आप रोज मेरे भैया से मिलने आती हो
आपका अपना कोई भाई नहीं है क्या 🙂 🙂
स्वीट इन्सल्ट 🙂
=========================================
लड़का – मैं तुम्हें बचपन से ही पसंद करता हूँ
लड़की – मैंने तुमसे एक शर्त पर प्यार करुँगी
लड़का – वो क्या ?
लड़की – कसम खाओ कि कभी किस करने या छूने के लिए
मुझपे दवाब नहीं डालोगे
लड़का –
.
.
.
.
घर जा बहन तेरे मम्मी पापा इंतजार कर रहे होंगे 🙂 🙂
=========================================