टीचर – बंटी तेरी नजर कहाँ है ?
गोलू – सॉरी मैडम
टीचर- ज्यादा स्मार्ट मत बन
टीचर – अपनी किताब पे नजर रख
मैं बच्चों की शक्ल देखकर बता देती हूँ
कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है
गोलू –
.
.
.
.
मैडम फिर भी आप अपना दुपट्टा ठीक नहीं कर रही 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
====================================
बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया
कालू – जो वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था
बापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?
कालू – क्यों बापू ?
बापू –
.
.
.
.
कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए
अब तो तू नौकरी करता है 🙂 🙂
====================================
पप्पू – जानू तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया
लड़की – अरे बाबा मैं अभी उठी हूँ
पप्पू – क्या कर रही हो ?
लड़की – मम्मी ने कॉफी दी है
बैड में बैठ के पी रही हूँ
पप्पू –
.
.
.
.
लेकिन तेरी मम्मी को बता रही थीं
कि गोबर फेंकने गयी थी 🙂 🙂
====================================
संता – ओये कमीने तू मेरा फोन क्यों नहीं उठाता
पप्पू(फोन पे) – पाजी वो मैं……..
संता – ओये चुप कर
कल पार्टी रखी थी आया क्यों नहीं
पप्पू – पाजी वो मैं……..
संता – अबे कुत्ते के पिल्ले कुछ तो बोल साले
पप्पू –
.
.
.
.
जी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
मैं तो कुत्ता बोल रहा हूँ 🙂 🙂
सारी अंकल 🙂
====================================
काजल(चैट पे)- यार मैं अपनी लाइफ से बड़ी परेशान हूँ
राजू – क्यों क्या हुआ ?
काजल– कोई काम सही नही होता मेरा
काजल– मेरी लाइफ तो एक जोक बनके रह गयी है
राजू –
.
.
.
.
कोई अच्छा जोक हो तो हमें भी सुनाओ 🙂
लड़का ब्लॉक 🙂 🙂
====================================
गोलू(सुहागरात पे) – मेरी बाहों मे आओ प्रिय
पिंकी – नही डर सा लगता है
अचानक सास आ गयी
सास – दरवाजा खोल बेटा
पिंकी – अभी मत खोलना मैं पलंग के नीचे छिप जाती हूँ
गोलू – छुप क्यूँ रही हो मम्मी ही तो है
पिंकी –
.
.
.
.
ओह! मैंने सोचा छापा पड़ गया 🙂 🙂
====================================
पिंकी अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई
पिंकी – मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है
मैकेनिक – मैडम इंजन में ऑइल नहीं है
और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे
पिंकी –
.
.
.
.
अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़ 🙂 🙂
====================================
पिंकी रोते हुए घर आयी
माँ – क्या हुआ रो क्यों रही है
पिंकी – पप्पू ने मुझे किस किया
माँ गुस्से में – क्यों उसकी इतनी हिम्मत
पिंकी – हाँ , मैंने तो बस उससे ये पूछा था कि
तेरे मम्मी पापा क्या करते हैं 🙂 🙂
====================================
काजल ख़ुशी से उछलते हुए घर में आयी
काजल – एक ख़ुशी की बात है
माँ – क्या ?
काजल – आज एक लड़के ने मुझे किस किया
माँ – क्या ?
अभी से ऐसी हरकतें करती है
काजल – सॉरी मम्मा….
माँ – ठीक है, आगे से ध्यान रखना
लड़की – माँ मैं आगे से तो पूरा ध्यान रखती हूँ
वो पीछे से आके किस करता है 🙂
माँ बेहोश 🙂
====================================