पिता:- आज तक तूने ऐसा कोई काम नही किया जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो।
सोनू:- मैंने एक बार आपके सिर के नीचे 2 तकिये लगाये तो थे।
================================
सोनू:- यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई। साला ऊपर की सीट मिली थी, साथ ही साथ गर्मी भी बहुत थी।
मोनू:- अरे तो सीट बदल लेना चाहियें था।
सोनू:- कैसे बदलता ? साला नीचे के सीट वाला आया ही नहीं था ।
================================
पापा:- टिंकू क्या बात है तेरी मम्मी आज इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?
सोनू:- बस ऐसे ही पापा, मम्मी ने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी तो मैंने गलती से फेवीस्टिक दे दी है…
पापा (हँसते हुए):- जुग-जुग जिओ मेरे लाल… भगवान सभी को ऐसा ही बेटा दे…
================================
टीचर:- तुम्हारा English बहुत कमजोर है !!!
राजू:- क्यु झूट बोल रही हो टीचर ??
टीचर:- अच्छा तो ये बताओ बहरे हो English मे क्या बोलते है ???
राजू:- उसे English कुछ भी बोल दो कौन सा उसे सुनाई देने वाला है !!!
================================
टीचर:- कल मैंने लेसन दिया था याद किये हो,
बंता:- नहीं टीचर…
टीचर:- क्यों नही याद किये?
बंता:- कल रात को जैसे ही मैं पढ़ने बैठा कि तुरंत लाइट चली गई
टीचर:- तो लाइट फिर आई नही क्या?
बंता:- आई तो टीचर, पर जैसे ही मैं फिरपढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई !!!
टीचर:- तो उसके बाद फिर नहीं आई क्या ?
बंता:- आ गई थी टीचर लेकिन मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा
कि बार बार बिजली के आने जाने से कही मेरा ट्यूब लाइट न जल जाये
================================
गणित के सवाल से परेशान गोलू ने गुस्से से पूछा
गोलू:- सर जी अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी, OK जबकि आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,
तो साला उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की गिनती किसने की थी?
सर छुट्टी लेकर जवाब की खोज में भटक रहे हैं
================================