Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes april month banta and santa aur husband and wife - Sabguru News
होम Humor कालू पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया

कालू पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया

0
कालू पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया
funny jokes jan month doctor and monu aur wife and husband
funny jokes april month banta and santa aur husband and wife
funny jokes april month banta and santa aur husband and wife

रामू जैसे ही घर से गुस्से में बाहर निकला

काजल – अब कहाँ चल दिए ?

रामू – जान देने

काजल – तो फिर थैला साथ लेके जाना

रामू – क्यों ?

काजल –
.
.
.
.
रास्ते में अगर इरादा बदल जाये तो
1 किलो प्यास और लौकी लेते आना 🙂

=======================

माँ – बेटा क्या हुआ बड़ा अजीब सा हाल बना रखा है

रामू – माँ ये प्यार का वायरस
धीरे धीरे सब जगह फ़ैल रहा है

माँ – कमीने तो तूने क्या किया अब ?

रामू – लगता है इस प्यार के वायरस ने
मुझे भी जकड लिया है

माँ –
.
.
.
.
डर मत बेटा , मेरे पास चप्पल है
जो एंटी वायरस का काम करती है 🙂 🙂

=======================

माँ – जा बेटी रसोई से छोटी वाली कटोरी ले आ

लाजो – मम्मी कटोरी कहीं दिखाई नहीं दे रही

माँ – अच्छा तो एक काम कर कमबख्त

लाजो – बताओ जल्दी क्या करूं

माँ –
.
.
.
.
गैस जला और मोबाईल में आग लगा दे
फिर कटोरी अपने आप दिखाई दे जाएगी 🙂 🙂

=======================

संता बंता को अपने नए घर में लेके आया

बंता – भाभी कहीं दिखाई नहीं दे रहीं

संता – भाभी बाहर गयी है नहीं तो तुझे
गर्मागर्म चाय पिलाता

बंता – साले कंजूसी की भी हद होती है

संता – वो कैसे ?

बंता – भाभी घर में नहीं तो क्या हुआ
दूध बाजार से ही ले आ 🙂 🙂

=======================

कालू पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे

कालू ने पान की दुकान पे गाड़ी रोकी

कालू – भईया एक पान बनाना

कालू ने पान लेकर बीवी को खिला दिया

पानवाला – आपने पान बीवी को क्यों खिला दिया

कालू –
.
.
.
.
क्यूंकि मैं तो बिना पान खाये भी चुप रह सकता हूँ 🙂 🙂
बीवी बेहोश

=======================

कालू पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया

चोर तालाब में नहा रहा था

कालू – ओए क्या कर रहा है

चोर – तालाब में नंगा नहा रहा हूँ

कालू –
.
.
.
.
साले जल्दी बाहर आकर कपड़े पहले ले
तेरी तलाशी लूंगा 🙂 🙂

=======================