रामू जैसे ही घर से गुस्से में बाहर निकला
काजल – अब कहाँ चल दिए ?
रामू – जान देने
काजल – तो फिर थैला साथ लेके जाना
रामू – क्यों ?
काजल –
.
.
.
.
रास्ते में अगर इरादा बदल जाये तो
1 किलो प्यास और लौकी लेते आना 🙂
=======================
माँ – बेटा क्या हुआ बड़ा अजीब सा हाल बना रखा है
रामू – माँ ये प्यार का वायरस
धीरे धीरे सब जगह फ़ैल रहा है
माँ – कमीने तो तूने क्या किया अब ?
रामू – लगता है इस प्यार के वायरस ने
मुझे भी जकड लिया है
माँ –
.
.
.
.
डर मत बेटा , मेरे पास चप्पल है
जो एंटी वायरस का काम करती है 🙂 🙂
=======================
माँ – जा बेटी रसोई से छोटी वाली कटोरी ले आ
लाजो – मम्मी कटोरी कहीं दिखाई नहीं दे रही
माँ – अच्छा तो एक काम कर कमबख्त
लाजो – बताओ जल्दी क्या करूं
माँ –
.
.
.
.
गैस जला और मोबाईल में आग लगा दे
फिर कटोरी अपने आप दिखाई दे जाएगी 🙂 🙂
=======================
संता बंता को अपने नए घर में लेके आया
बंता – भाभी कहीं दिखाई नहीं दे रहीं
संता – भाभी बाहर गयी है नहीं तो तुझे
गर्मागर्म चाय पिलाता
बंता – साले कंजूसी की भी हद होती है
संता – वो कैसे ?
बंता – भाभी घर में नहीं तो क्या हुआ
दूध बाजार से ही ले आ 🙂 🙂
=======================
कालू पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे
कालू ने पान की दुकान पे गाड़ी रोकी
कालू – भईया एक पान बनाना
कालू ने पान लेकर बीवी को खिला दिया
पानवाला – आपने पान बीवी को क्यों खिला दिया
कालू –
.
.
.
.
क्यूंकि मैं तो बिना पान खाये भी चुप रह सकता हूँ 🙂 🙂
बीवी बेहोश
=======================
कालू पंजाब पुलिस में भर्ती हो गया
चोर तालाब में नहा रहा था
कालू – ओए क्या कर रहा है
चोर – तालाब में नंगा नहा रहा हूँ
कालू –
.
.
.
.
साले जल्दी बाहर आकर कपड़े पहले ले
तेरी तलाशी लूंगा 🙂 🙂
=======================