Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes april month banta and santa aur teacher and banta - Sabguru News
होम Humor क्लास में टीचर सीखा रहा था कि आग से कैसे बचें

क्लास में टीचर सीखा रहा था कि आग से कैसे बचें

0
क्लास में टीचर सीखा रहा था कि आग से कैसे बचें
funny jokes aug month teacher and student aur santa and banta
funny jokes april month banta and santa aur teacher and banta
funny jokes april month banta and santa aur teacher and banta

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया ,,

पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर भागता रहा ,,

लेकिन मार नहीं पाया ,,
ऐसे करते करते सुबह हो गयी ,,

पप्पू –

.

.

.चलो इसे मार तो नहीं पाया ,

लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया

============================

संता को 5 साल की जेल हो गयी ,

इंस्पेक्टर – जेल में कैसे आये ?

संता – एक मीडिया की लड़की खड़ी थी , उसके सीने पे लिखा था “Press”

इंस्पेक्टर – तो ?

संता – तो क्या , मैंने “Press” कर दिया

============================

पप्पू मोटर साईकिल चला रहा था ,,

उसने तम्बाकू चबाकर जैसे ही गुटखा थूका ,,

सारा थूक मुँह पर ही आ गया,,

क्यूंकि पप्पू साला जल्दबाजी में हेलमेट खोलना भूल गया

============================

संता रोड के wrong साइड गाड़ी चला रहा था ,,

उसे सारे लोग उलटे आते दिखाई दे रहे थे ,

संता – ओ तेरी ,

लगता है आज ज्यादा ही देर हो गयी है ,

सब लोग तो ऑफिस से लौटने भी लगे हैं

============================

fire fire- क्लास में टीचर सीखा रहा था कि आग से कैसे बचें ,

टीचर – सोचो अगर क्लास में आग लग जाये ,

तो क्या करोगे ?

बंता– simple है सर ,

सोचना बंद कर दूँगा 🙂 🙂

============================

पप्पू to पापा – पिताजी मैं काफी दिनों से आपको एक बात बताना चाहता था ,

पिता – क्या ??

पप्पू – वो मैंने फेसबुक पे 5 फेक id बना रखीं हैं ,

पिता – हरामखोर , कभी कोई अच्छा काम भी कर लिया कर हमेशा उलटे सीधे काम करता रहता है

पप्पू – नहीं पिताजी मैं बताना चाहता हूँ कि पिछले 5 दिनों से आप
जिस “पिंकी” को फेसबुक पर पटाने की कोशिश कर रहे हो ,

वो मेरी ही फेक id है

============================

एग्जाम हॉल में पप्पू चुपचाप बैठा था ,

टीचर – तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे ?

पप्पू – कुछ आ ही नहीं रहा ,

टीचर – अरे कुछ तो आ ही रहा होगा ,

पप्पू – हाँ

टीचर – क्या ?

पप्पू – रोना

============================