Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes april month banta and santa aur teacher and rani - Sabguru News
होम Humor संता ने रसगुल्ले की दुकान खोली उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था

संता ने रसगुल्ले की दुकान खोली उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था

0
संता ने रसगुल्ले की दुकान खोली उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था
funny jokes may month teacher and student aur husband and wife
funny jokes april month banta and santa aur teacher and rani
funny jokes april month banta and santa aur teacher and rani

संता बंता ने एक लड़की को किडनेप कर लिया
फिर उसके पापा को फोन लगाया

संता – हेल्लो तेरी बेटी हमारे कब्जे में है

पापा – अरे लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं

संता – अबे पैसे हम दे रहे हैं

तुझे तो बस छुट्टे कराने हैं.. ??

=======================

पप्पू स्कूल से लौट के आया

पप्पू – पापा एक बात पूछनी है

पापा – पूछ बेटा

पप्पू – पापा मैं पूरी क्लास में सबसे बड़ा हूँ
ऐसा मुझमे क्या खास है

पापा – कमीने क्योंकि तू 17 साल का हो गया
अभी पांचवीं में ही है 🙂 🙂

=======================

संता ने रसगुल्ले की दुकान खोली
उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था

बंता – बेटा पप्पू, तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है

पप्पू – पर मैं नहीं खाता

बंता – क्यों तेरा खाने का मन नहीं करता क्या

पप्पू –
.
.
.
.
मन करता है लेकिन बापू गिन के रखता है
तो मैं रसगुल्ला चूस के वापस रख देता है 🙂 🙂

=======================

2 वीं क्लास की लड़की – सर मुझे सूसू आ रहा है

सर – तो टॉयलेट में जाके कर लो ना

लड़की – नहीं मुझे घर जाना है
छुट्टी दे दो

सर – सूसू करने घर क्यों जाना है यहीं कर लो

लड़की –
.
.
.
.
नहीं मम्मी ने कहा है कि
स्कूल में कुछ गन्दा काम मत करना 🙂 🙂
सर बेहोश 🙂

=======================

2 चूहे शिकार करने जंगल गए

पहला – मैं पेड़ पर चढ़ जाता हूं

दूसरा – मैं झाड़ी के पीछे छिप जाता हूं

पहला – कोई आएगा तो मैं जाल उसके ऊपर फेंक दूंगा

दूसरा – ठीक है मैं फिर पीछे से आके दबोच लूंगा
जैसे ही एक हाथी पेड़ के नीचे से निकला

पहला – चूहा हाथी के ऊपर कूदा

दूसरा –
.
.
.
.
दबा के रख साले तो मैं भी आ रहा हूँ 🙂 🙂

=======================

मुन्ना टॉयलेट में बैठा पोट्टी कर रहा था

मुन्ना – मम्मी जल्दी आओ

मम्मी – क्या है? कुछ काम नहीं करने देता गँवार

मुन्ना – मम्मी धुला दो कर ली

मम्मी – खुद धो ले बेटा

मुन्ना –
.
.
.
.
जब धुला नहीं सकती तो जबरदस्ती खिलाती क्यूँ हो 🙂 🙂

=======================