पति 10 साल बाद वो जेल से छूटा
मैले कुचैले कपडों में बहुत थका हुआ घर पहुंचा
घर पहुँचते ही बीवी चिल्लाई :
कहाँ घूम रहे थे इतनी देर ??
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना ?
वो आदमी वापिस जेल चला गया…!!!😜😝
===========================
टीचर – इतना लेट कैसे हो गया
पप्पू – जी मेरे पिताजी hospital में हैं
टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं
कुछ दिन बाद
टीचर – आज फिर लेट ?
पप्पू – जी पिताजी hospital में हैं
टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?
पप्पू – अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं
टीचर बेहोश..!!!😥😜
===========================
किराने की दुकान में दुकानदार 500 रूपये का नोट
बहुत ध्यान से चेक कर रहा था।
ग्राहक : लाला जी, कितने भी ध्यान से देख लो
गांधी जी की जगह कैटरीना नहीं दिखेगी…!!!💁😜😝
===========================
बहु बरामदे में बैठे ससुर के पास खाली चाय का कप लेने गई
तो कप लेने के लिए जैसे ही झुकी तो पाद निकल गया
बहु शर्म के मारे बिना कप उठाये वापस जाने लगी,
ससुर ने आवाज लगाई – बहु यहाँ कुछ काम था कि सिर्फ पादने आई थी…!!!😜😝😍
===========================
लड़का- सुनिए जी,
लड़की – बोलो,
लड़का- क्या मैं आपकी एक फोटो ले सकता हूँ?
लड़की गुस्से में- क्यों?
लड़का- कुछ नहीं जान,
बच्चों को दिखाऊँगा कि जवानी में मम्मी कितनी सुन्दर दिखती थी..!!😜😝
===========================
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से लड़ रही थी
लड़की – मुझे ब्रेकअप चाहिए
लड़का – नहीं मेरी जान
लड़की – मैंने जो गिफ्ट किये वो वापस करो
घडी, जींस, शूज, बे सब दो वापस मेरा…
लड़का – ठीक है तुझे जो इतने दिन बाइक पे बैठा के घुमाया उसका पेटोल वापस कर…
लड़की – जानू इतने जल्दी गुस्सा क्यों करती हो में तो मजाक कर रही थी..!!!😝😍
===========================
एक ट्रेन में प्रेमी युगल यात्रा कर रहा था।
प्रेमिका ने प्रेमी से कहा प्लीज तंग न करो मेरा सिर् दर्द कर रहा है।
प्रेमी ने प्रेमिका का सर चूमा और पुछा अब दर्द कैसा है?
प्रेमिका-दर्द गायब है
थोडी देर बाद प्रेमिका बोली-प्लीज तंग न करो आँखें दर्द हो रही हैँ।
प्रेमी ने उसकी आँखों पर किस्स किया और पूछा अब दर्द कैसा है|
प्रेमिका प्यार से-वाह दर्द गायब हो गया।
इतने में सामने बैठा बजुर्ग उम्मीद से उठा और लड़के को पूछा-
बेटा क्या बवासीर का इलाज भी कर लेते हो?..!!!😜😝
===========================