संता ट्रेन से सफर कर रहा था ,
ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी ,
संता ने जल्दी से आवाज देकर पप्पू को बुलाया , बोला –
यार इस स्टेशन पे गाड़ी बस थोड़ी देर के लिए ही रूकती है ,
इसीलिए मैं नहीं उतर रहा ,
ये ले 20 रुपये और मेरे लिए भाग कर वो सामने वाली दुकान से
4 कचौड़ी ले आ और 2 तू खा लेना ,
2 मेरे लिए लेते आना ,
जैसे ही ट्रेन चलने लगी ,
पप्पू भागा हुआ आया और बोला –
उसके पास बस 2 ही कचौड़ी थी ,
वो मैंने खा ली ,
ये तो 10 रुपये वापस ,
संता बेहोश
============================
टीचर(पप्पू से )- बेटा आज घर जाना और सबसे कहना की ,
मुझे सब पता है,
पप्पू (पापा से)- पापा मुझे सब पता है ,,
पापा (डरते हुए)- अरे बेटा वो काम वाली तो बस कभी कभी मुझसे मिलने आती है ,
ये ले 100 रुपये किसी से ना कहना ,
पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,
पप्पू (मम्मी से)- मम्मी मुझे सब पता है ,
मम्मी – बेटा ये लो 200 रुपये ,
रामू काका तो बस रूम की सफाई के लिए आते हैं ,
पप्पू (रामू काका से)- काका मुझे सब पता है ,
सुनते ही रामू ने पप्पू को गले से लगा लिया ,
रामू काका (रोते हुए)- पप्पू सब जानते हुए भी ,
अपने पापा को गले नहीं लगाएगा बेटे 🙂 😉
पप्पू बेहोश ,,
============================
पप्पू गर्लफ्रेंड के साथ चिप्स खा रहा था ,
लड़की ने पप्पू की आँख में आँखे डाल कर पूछा –
क्या देख रहे हो ?
पप्पू – कमीनी ,तू मुझसे ज्यादा चिप्स खा रही है
============================
पप्पू समोसा खा रहा था ,
पप्पू – भैया समोसे अच्छे नहीं बने आज ,
कल वाले बहुत अच्छे थे ,
लाला जी – क्या बात कर रहे हो ,
ये कल वाले ही तो हैं.. 🙂 😮
============================
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया ,
पप्पू उसका कप्तान था ,
पप्पू – किसी को तूफान से बचने की दुआ आती है ,
एक बाबा जी बैठे थे ,
बाबा(खुश होकर) – हाँ मुझे आती है ,
पप्पू – ठीक है ,
तुम अपने लिए दुआ पढ़ो क्युकी एक पैराशूट कम है
============================