टीटी ने कालू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
कालू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
कालू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है 🙂 🙂
============================
कालू ने खाना खाने के बाद 2 चम्मच
उठकर जेब में डाल ली,
वेटर- अरे साहब, आप ये चम्मच किससे
पूछ कर ले रहे हैं?
कालू- डॉक्टर से पूछ के,
वेटर- मतलब,
कालू – देखो डॉक्टर ने दवा की शीशी दी है,
इसपे लिखा है, खाने के बाद 2 चम्मच ले लें
वेटर बेहोश 🙂 🙂
============================
पप्पू वेटर बन गया,
उसका एक आदमी से झगड़ा हो गया,
मालिक – वो हमारा सबसे अच्छा ग्राहक है,
उससे लड़ाई क्यों की, तुझे माफ़ी मांगनी पड़ेगी,
पप्पू उसे फोन लगाता है,
पप्पू – हेलो, शर्मा जी बोल रहे हैं ,
शर्मा जी- हाँ कौन ?
पप्पू- मैं पप्पू वेटर बोल रहा हूँ ,
मैं आपसे बोला था ना कि भाड़ में जाओ,
शर्मा जी- हाँ तो,
पप्पू – हाँ तो अब वहाँ मत जाना :):)
============================
टीचर बच्चों को बम से बचने का तरीका सीखा रहा था,
टीचर- बच्चों बताओ अगर स्कूल के सामने
बम रखा है, तो क्या करोगे?
कालू – 1 – 2 घंटे देखेंगे, फिर,,,,
टीचर- फिर क्या?
कालू – फिर कोई ले जाता है तो ठीक,
नहीं तो स्टाफ रूम में रख देंगे 🙂 🙂
टीचर बेहोश
============================
सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है?
पप्पू- पापा लगता है वर्षा आने वाली है,
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक,
सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ 🙂 🙂
============================
पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा,
पप्पू – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देख लिया
जो उसको पसंद कर लिया,
पापा- तुम्हारी मम्मी के गाल पे छोटा सा प्यारा सा तिल,
पप्पू- अरे यार,,
आपने इतनी छोटी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली 🙂 😉
============================