संता – चल पकौड़ी खाने चलते हैं
बंता – नहीं मुझे अख़बार पढ़ने दे
संता – तू ये रोज सुबह अख़बार में
अपनी राशि क्यों पढता है
बंता –
.
.
.
.
रोज चेक करता हूँ कि
कभी तो लिखा मिले – आज किसी लड़की से बात होने के आसार हैं 🙂 🙂
=======================
बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया
पप्पू – जो वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था
बापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?
पप्पू – क्यों बापू ?
बापू –
.
.
.
.
कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए
अब तो तू नौकरी करता है 🙂 🙂
=======================
संता – ओये कमीने तू मेरा फोन क्यों नहीं उठाता
आदमी(फोन पे) – पाजी वो मैं……..
संता – ओये चुप कर
कल पार्टी रखी थी आया क्यों नहीं
आदमी – पाजी वो मैं……..
संता – अबे कुत्ते के पिल्ले कुछ तो बोल साले
आदमी –
.
.
.
.
जी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
मैं तो कुत्ता बोल रहा हूँ 🙂 🙂
सारी अंकल 🙂
=======================
रानी – जानू आपकी पेंट की चैन खुल रही है
मोनू – अबे सबके सामने ऐसे मत बोला कर
रानी – तो क्या बोलूं ?
मोनू – ये बोला कर कि मेन गेट खुला है
रानी –
.
.
.
.
आपका मेन गेट खुला है और आपका बच्चा बाहर झाँक रहा है 🙂 🙂
लड़का बेहोश 🙂
=======================
राजू – मैं तो तंग आ गया ऐसी जिंदगी से
रानी – ऐसा मत बोलो मैं हूं ना
राजू – तो तू क्या उखाड़ लेगी
रानी – जानू आप पूजा किया करो
बड़ी से बड़ी बालाएं टल जाती हैं
राजू –
.
.
.
.
तेरे बाप ने खूब पूजा की होगी
तभी तो उसकी बला टल गई और तू तेरे गले पड़ गई 🙂 🙂
=======================
गर्लफ्रेंड – दरवाजा खोलो ना बाबू
लड़का – कहाँ हो तुम ?
गर्लफ्रेंड – तुम्हारे घर के बाहर खड़ी हूँ
लड़का अपनी छोटी बहन को दरवाजा खोलने भेजता है
गर्लफ्रेंड – कैसी हो बेटा ?
छोटी बच्ची –
.
.
.
.
आप रोज मेरे भैया से मिलने आती हो
आपका अपना कोई भाई नहीं है क्या 🙂 🙂
स्वीट इन्सल्ट 🙂
=======================