पत्नी (रोमांटिक होकर):- अरे वाह, क्या बात है।
इतना प्यार कैसे आया जो आज मुझे गोद में उठा लिया?
.
.
.
पति:- प्यार-व्यार कुछ नहीं है। प्रवचन सुनकर आ रहा हूं।
वहां सुना कि मनुष्य को अपने दुखों का बोझ खुद उठाना चाहिए।
==========================
डॉक्टर:- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?
मरीज:- जी मैं मंदिर चला जाता हूं।
डॉक्टर:- बहुत अच्छा। ध्यान लगाते हो ना वहां?
मरीज:- जी नहीं, लोगों के जूते-चप्पल मिक्स कर देता हूं।
फिर उन्हें तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
==========================
लड़का:- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की:- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
लड़का:- वह कैसे?
लड़की:- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
==========================
पत्नी – क्यों जी , आप कल पड़ोसन के साथ
फिल्म देखने गए थे ?
पति – क्या करूँ ,
तुम तो जानती हो आजकल
परिवार के साथ देखने लायक फिल्म
बनती ही नहीं है।
==========================
महिला:- मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है।
वकील:- अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों!!
महिला:- वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती
==========================
संता – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है
बंता – अरे इसे तो मैं जानता हूँ
संता – कमीने तू इसे कैसे जानता है ?
बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकडे गए थे
संता – क्या ?? कब ?
बंता –
.
.
.
.
अरे गणित की कक्षा में
ये मेरी क्लास में पढ़ती थी
==========================
एक बच्चा स्कूल से रोते हुए जल्दी घर वापस आ गया।
मम्मी:- क्या हुआ बेटा तू रो क्यों रहा है और आज इतनी जल्दी घर क्यों आ गया?
बच्चा:- मम्मी मैंने तो बस एक मच्छर मारा था और मैडम ने मुझे मारा और स्कूल से भगा दिया।
मां:- एक मच्छर मारने पर तुझे क्यों मारा और स्कूल से भी भगा दिया?
बच्चा:- मम्मी, मगर मच्छर उसकी गाल पर बैठा था।
==========================