मामा – बेटा स्कूल से कब आये
बच्चा – अभी आया मामा
मामा – अच्छा बेटा
मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
बच्चा – GST
मामा – अबे पागल है क्या
बच्चा – अरे GST मतलब
=====================
टीचर – अच्छा तो बच्चों
आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी
टीचर – बंटू कबीर दास का
एक दोहा सुनाओ
बंटू –
कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय |
खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय ||
टीचर बेहोश ? ?
=====================
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क
होता है
पप्पू – गुरु जी,
कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया
तो सबका टिकट कट जायेगा
मास्टर बेहोश 🙂 😉
=====================
टीचर क्लास में- दिल्ली में ‘कुतुब मीनार’ है..
राजू क्लास में सो रहा था..
टीचर ने उसे जगाया और पूछा –
बता मैंने अभी क्या बोला..
राजू- दिल्ली में ‘कुत्ता बीमार’ है.
=====================
बंता गाड़ी(Car Driving) चला रहा था ,
पीछे बैठे दोस्तों को कार के शीशे से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ,
सब हैरान थे कि कुछ नहीं दिख रहा ,
फिर भी संता कैसे गाड़ी चला रहा है ?
संता – पाजी आप तो बड़े अच्छे ड्राइवर हो कुछ नहीं दिख रहा फिर भी बढियां चला रहे हो ,
बंता – वो मेरा चश्मा(Glasses) बार बार खो जाता है ना इसीलिए ,
संता – मतलब ?
बंता – मतलब ये कि कार के शीशे की जगह चश्मे का शीशा लगवा लिया है
=====================
बंता ट्रेन से सफर कर रहा था ,
ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी ,
बंता ने जल्दी से आवाज देकर पप्पू को बुलाया , बोला –
यार इस स्टेशन पे गाड़ी बस थोड़ी देर के लिए ही रूकती है ,
इसीलिए मैं नहीं उतर रहा ,
ये ले 20 रुपये और मेरे लिए भाग कर वो सामने वाली दुकान से
4 कचौड़ी ले आ और 2 तू खा लेना ,
2 मेरे लिए लेते आना ,
जैसे ही ट्रेन चलने लगी ,
पप्पू भागा हुआ आया और बोला –
उसके पास बस 2 ही कचौड़ी थी ,
वो मैंने खा ली ,
ये तो 10 रुपये वापस ,
बंता बेहोश
=====================