शीला – सर आज कुछ नया पढ़ाइये
टीचर – बच्चों हर बात के दो मतलब निकलते हैं
शीला – निकाल के दिखाइए सर
टीचर –
.
.
.
.
बैठ जा बेटी
तेरी इस बात के भी दो मतलब निकलते हैं 🙂 🙂
=====================
पप्पू – मैडम आज क्लास में बोर हो रहे हैं
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ ये बिजली कहाँ से आती है
पप्पू – जी नाना के घर से
टीचर – कैसे ?
पप्पू –
.
.
.
.
जैसे ही बिजली जाती है
पापा कहते हैं – काट दी सुसरों ने 🙂 🙂
=====================
संता – यार मेरी बीवी बड़ी ही कामचोर है
बंता – क्यों टाइम से खाना नहीं देती क्या
संता – रोज शाम को फोन करके डराती है
बंता – क्यों क्या बोलती है
संता –
.
.
.
.
बोल रही है कि
खाना होटल से लाओगे
या आकर बनाओगे 🙂 🙂
=====================
कालू को बुरी तरह दस्त लग गए
कालू – क्या करूँ ऐसी तैसी हो गयी है
बीवी – आजवाइन ले लो ना आज
कालू – ठीक है तू कहती है तो ले लेता हूँ
रात को संता दारू पी के आया
बीवी – कमबख्त ये क्या हाल बना लिया
कालू –
.
.
.
.
तू मुझे बरबाद करके रहेगी,
सुबह तो खुद बोल रही थी कि –
आज वाइन ले लो 🙂 🙂
=====================
लड़का – एक किस कर लूँ क्या
लड़की – नहीं पहले मेरी बात सुनो
लड़की – जानू मुझे नया लैपटॉप दिला दो ना
लड़का – क्यों पुराना वाला कहाँ गया
लड़की – पुराना वाला नया फोन दिला रहा है
लड़का अब तक बेहोश है 🙂 🙂
=====================
पिंकी – यार मोदी ने मुझे फंसा दिया
चिंकी – कैसे यार
पिंकी – अब मुझे काले कलूटे लड़के से शादी करनी पड़ेगी
चिंकी – तो पहले ही मना क्यों नहीं किया शादी से
पिंकी – अरे उसका काला धन देखकर ही तो
शादी करने का फैसला किया था 🙂 🙂
=====================
संता – यार सुना है,
हमारे पूर्वज बन्दर थे
बंता – पता नहीं यार,
तेरे पूर्वज होंगे,
हमारे तो सरदार जी ही थे
=====================