मोहन और लाजो में झगड़ा चल रहा था
मोहन – तुझसे शादी करने से अच्छा
तो मैं कुंवारा ही रहता
लाजो – मैंने भी अपनी माँ
की बात मान ली होती तो अच्छा होता
मोहन – क्या कहती थी तेरी माँ
लाजो – कहती थी
मत कर इस लड़के से शादी
मोहन – हे भगवान् मैं आज तक उस भली औरत
को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाह रही थी 🙂 😉
==========================
संता कथा में गया
पंडित थाली लेकर – चढ़ावा डाल दो सब लोग
संता – मेरी तरफ से ये 10 रुपये
संता की सास ने पीछे से संता तो 500 का नोट दिया
संता ने थाली में डाल दिया
सास (शाम को) – आपने 500 का नोट थाली में क्यों डाला
संता – आपने ही तो दिया था
सास –
.
.
.
.
अरे वो तो 10 रूपये निकालते टाइम तुम्हारी जेब से निकल गया था
मैंने तुमको वापस किया था 🙂 🙂
==========================
सास ने अपनी नयी बहु से गुस्से में कहा –
मैंने कितनी बार कहा है बहु कि
बिन्दी लगा के बाहर जाया करो,
बहु – पर जींस टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मांजी ?
सास भी बड़ी तेज थी,
तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा ,
माथे पे लगा ले बेटी 🙂 🙂
==========================
एक बार एक सास अपनी बहु से परेशान थी ,
क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी ,
एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह करी कि –
कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाऊँगी , और तुम मुझे टोकना कि लाओ माँ
मैं कर देता हूँ , इस तरह चुड़ैल (बहु ) को कुछ तो शर्म आएगी ,
सुबह जैसे ही माँ झाड़ू लगाने लगी ,,,
लड़का – लाओ माँ मैं कर देता हूँ ,,
बहु – अरे इसमें झगड़ने की क्या बात है..
एक दिन माँ लगाएंगी एक दिन तुम लगा लेना
==========================
जेठालाल सोने को जा रहा था तभी
दया – अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग
पे लगा दो ना
जेठालाल – अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ
मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है
दया – अरे आप टेंशन मत लो
मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है 🙂 😉
==========================