पप्पू बहुत देर से क्लास में बैठी काजल को घूर रहा था,
जैसे ही नजरें मिली ,
पप्पू बोला – आपकी उम्र क्या है?
काजल – 23 साल की हूँ
पप्पू कुछ सोचकर बोला –
पर आपने तो 2 साल पहले भी 23 साल ही बोला था
काजल – देखा ! लड़कियाँ अपनी जुबान की कितनी पक्की होती हैं 🙂 🙂
=====================
काजल की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी,
माँ – बेटी कैसा चल रहा है
तेरा ऑफिस का काम ?
काजल – माँ मैं बहुत जिम्मेदार हूँ
माँ – वो कैसे ?
काजल – ऑफिस में जब भी कोई काम
बिगड़ता है तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूँ 🙂 😉
=====================
लाजो सिनेमा में फिल्म देखने गयी ,
इंटरवल होते ही लाजो कोलड्रिंक पीने बाहर चली गयी,
वापस आई तो बगल में बैठे मोटे आदमी से बोली –
भाईसाहब क्या बाहर जाते समय गलती से मैंने आपका
पैर कुचल दिया था ?
मोटा गुस्से में – हाँ कुचला था,
लेकिन अब क्या माफ़ी माँग रही हो ?
लाजो – मैं कोई माफ़ी वाफी नहीं मांग रही,
मुझे तो पता करना था कि मेरी सीट इसी लाइन में है 🙂 🙂
=====================
संता का बेटा जींस की पैंट सील रहा था,
संता ने देखा,
संता – क्यों बे?
मैंने तेरी शादी करा दी,
बहु घर ला दी,
फिर तू अपनी पैंट खुद क्यों सील रहा है?
पप्पू – बापू आप गलत सोच रहे हैं,
ये पैंट भी उसी की है 🙂 🙂
संता बेहोश
=====================
शाम को लड़का अपनी प्रेमिका साथ घूम रहा था,
लड़की – देखो कितना गन्दा जमाना आ गया
वो लड़का दूसरे लड़के को “फ्लाइंग किस” कर रहा है,
उसे देखकर लड़के की बुरी तरह हँसी छूट गयी,
लड़का लड़की के कान में धीरे से बोला –
अरे पगली,
वो “फ्लाइंग किस” नहीं है,
वो लड़का अपने दोस्त से बीड़ी माँग रहा है 🙂 🙂
लड़की का भी हँसते हँसते बुरा हाल 🙂 🙂
=====================
काजल अपने प्रेमी कालू के साथ बगीचे में बैठी थी,
कालू – जानू तुम शादी के बाद मुझे किस
नाम से पुकारोगी?
काजल – लड़कियां अपने पति को ऐ जी
कहके बुलाती हैं, मैं भी यही बोलूंगी,
कालू – जानू ये A G का क्या मतलब है?
काजल शरमाते हुए बोली –
जानू, A G का मतलब – अबे गधे,,
लड़का shocked 🙂 🙂
=====================