राजू- हमारा प्रिन्सिपल बहुत खड़ूस और हरामी है..
लाजो- तुम जानते हो मैं कौन हूँ??
राजू- नहीं..
लाजो- मैं प्रिन्सिपल की बेटी हूँ..
राजू(डरते हुए)- तुम जानती हो मैं कौन हूँ??
लाजो- नहीं,
राजू- भगवान का शुक्र है..
==============================
मास्टर – कल जो पहाड़ा याद करके नहीं आया ना
उसकी खैर नहीं
बंटी – ठीक है गुरु जी कल का कल देखेंगे
अगले दिन
मास्टर – जो पहाड़ा याद करके नहीं आया मुर्गा बन जाये
बंटी –
.
.
.
.
सर, सूखा या तरी वाला 🙂 🙂
मास्टर बेहोश 🙁
==============================
संता ढाबा खोल लिया,
बंता ढाबे पे सूप पीने आया,
बंता अचानक चिल्लाया –
ओये पाजी ये सूप में मक्खी डूब कर मर गयी है,
संता – ओ यार, अब मैं ढाबा सम्भालूँ
या इन मक्खियों को तैरना सिखाऊँ 🙂 🙂
==============================
पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी
पिंकी – पता है..
माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई
दूसरा नहीं होता
बिल्लू – तो चलो..
क्यों ना हम दोनों भी
माँ बाप बन जायें ? ?
पिंकी बेहोश ?
==============================
पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया ,
फोन पापा ने उठा लिया ,
पप्पू मन में बोला – हे भगवान ये कहाँ से आ गया ,
पापा – हेलो कौन बोल रहा है ?
पप्पू – मैं कौन बनेगा करोड़पति से अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ ,
आपकी बेटी की सहेली मेरे सामने हॉट सीट पर बैठी है ,
अपनी बेटी को फ़ोन दीजिये सर ,
पापा ने जल्दी से फोन बेटी को दे दिया ,
पप्पू – सवाल ये है कि आज शाम तुम कहाँ मिलोगी ,
option A – मंदिर के पीछे ,
option B – कॉलेज में ,
option C – बाजार में ,
option D -मेरे घर पे ,
लड़की (शरमाकर)- option A ,
पप्पू – ok धन्यवाद ,
बापू खुशी से फूला नहीं समा रहा था ,
पप्पू rock
==============================
टीचर क्लास में पढ़ा रही थी ,
टीचर – मैं तुमसे एक सवाल पूछती हूँ ,
सोच समझ कर जवाब देना ,
बच्चे – ठीक है ,
टीचर – बताओ ऐसा कौन सा पान है,
जिसे खाया नहीं जा सकता ,
पप्पू – पेट पकड़ कर जोर से हंसने लगा ,
टीचर – इतनी हंसी क्यों आ रही है ?
पप्पू – आपने सवाल ही ऐसा पूछ…….
जापान🙂 🙂
==============================