Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes april month teacher and student aur banta and santa - Sabguru News
होम Humor संता ढाबा खोल लिया बंता ढाबे पे सूप पीने आया

संता ढाबा खोल लिया बंता ढाबे पे सूप पीने आया

0
संता ढाबा खोल लिया बंता ढाबे पे सूप पीने आया
funny jokes apr month boyfriend and girlfriend aur kalu and golu
funny jokes april month teacher and student aur banta and santa
funny jokes april month teacher and student aur banta and santa

राजू- हमारा प्रिन्सिपल बहुत खड़ूस और हरामी है..

लाजो- तुम जानते हो मैं कौन हूँ??

राजू- नहीं..

लाजो- मैं प्रिन्सिपल की बेटी हूँ..

राजू(डरते हुए)- तुम जानती हो मैं कौन हूँ??

लाजो- नहीं,

राजू- भगवान का शुक्र है..

==============================

मास्टर – कल जो पहाड़ा याद करके नहीं आया ना
उसकी खैर नहीं

बंटी – ठीक है गुरु जी कल का कल देखेंगे
अगले दिन

मास्टर – जो पहाड़ा याद करके नहीं आया मुर्गा बन जाये

बंटी –
.
.
.
.
सर, सूखा या तरी वाला 🙂 🙂
मास्टर बेहोश 🙁

==============================

संता ढाबा खोल लिया,

बंता ढाबे पे सूप पीने आया,

बंता अचानक चिल्लाया –

ओये पाजी ये सूप में मक्खी डूब कर मर गयी है,

संता – ओ यार, अब मैं ढाबा सम्भालूँ

या इन मक्खियों को तैरना सिखाऊँ 🙂 🙂

==============================

पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी

पिंकी – पता है..

माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई
दूसरा नहीं होता

बिल्लू – तो चलो..

क्यों ना हम दोनों भी
माँ बाप बन जायें ? ?

पिंकी बेहोश ?

==============================

पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया ,

फोन पापा ने उठा लिया ,

पप्पू मन में बोला – हे भगवान ये कहाँ से आ गया ,

पापा – हेलो कौन बोल रहा है ?

पप्पू – मैं कौन बनेगा करोड़पति से अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ ,
आपकी बेटी की सहेली मेरे सामने हॉट सीट पर बैठी है ,
अपनी बेटी को फ़ोन दीजिये सर ,

पापा ने जल्दी से फोन बेटी को दे दिया ,

पप्पू – सवाल ये है कि आज शाम तुम कहाँ मिलोगी ,

option A – मंदिर के पीछे ,
option B – कॉलेज में ,
option C – बाजार में ,
option D -मेरे घर पे ,

लड़की (शरमाकर)- option A ,

पप्पू – ok धन्यवाद ,

बापू खुशी से फूला नहीं समा रहा था ,
पप्पू rock

==============================

टीचर क्लास में पढ़ा रही थी ,

टीचर – मैं तुमसे एक सवाल पूछती हूँ ,
सोच समझ कर जवाब देना ,

बच्चे – ठीक है ,

टीचर – बताओ ऐसा कौन सा पान है,
जिसे खाया नहीं जा सकता ,

पप्पू – पेट पकड़ कर जोर से हंसने लगा ,

टीचर – इतनी हंसी क्यों आ रही है ?

पप्पू – आपने सवाल ही ऐसा पूछ…….

जापान🙂 🙂

==============================