पठान की शादी चल रही थी
मौलवी – शादी कुबूल है
बीवी – कुबूल है
मौलवी – किसी जनाब को इस शादी से कोई ऐतराज हो नहीं है
पठान – हमको है मौलवी साहब
मौलवी –
.
.
.
.
मियाँ तुम चुप बैठो तुम दूल्हे हो
तुमको तो जिंदगी भर ऐतराज रहेगा 🙂 🙂
=======================
टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ
टीचर – ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं
तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल – सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
टीचर – क्यों ?
कपिल –
.
.
.
.
अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया? 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
=======================
लड़की – यार मुझे एक i-Phone लेना है
लड़का समझ गया ये मेरे से पैसे माँगेगी
लड़का – ले लो इसमें मैं क्या करूं ?
लड़की – कौन सी कंपनी का लूँ ?
लड़का –
.
.
.
.
पतंजलि का लेले
उसमें वायरस और बैक्टीरिया नहीं आते 🙂 🙂
=======================
पप्पू ऑफिस में उदास बैठा था
दोस्त – क्या हुआ इतना उदास क्यों है
पप्पू – सुबह मेरी बीवी के आधे सर में दर्द था
दोस्त – फिर क्या हुआ ?
पप्पू – मैंने बोला अब जितना है उतना ही दुखेगा
दोस्त – फिर ?
पप्पू –
.
.
.
.
फिर क्या साले अब मेरे पूरे सर में दर्द है 🙂 🙂
=======================
जाट – बापू मैं तेरा बड़ा ध्यान रखता हूँ
बापू – मुझे पता है पुत्तर
जाट – बापू तूने बोला था ना कि
12 वीं में पास होने पे तुझे बाइक दिलाऊंगा
बापू – हाँ कहा तो था
जाट –
.
.
.
.
ले तो पैसे बच गए तेरे 🙂 🙂
बापू ने फिर लट्ठ से मार लगायी 🙂
=======================
शादी की चौथी साल गिरह पे
पति – आज कुछ नया करते हैं
पत्नी – आज कोई फिल्म देखें क्या ?
पति – कौन सी ?
पत्नी – कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग
पति –
.
.
.
.
ठीक है,
अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो 🙂 🙂
हो गयी लड़ाई 🙂
=======================