टीचर:- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू:- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर:- शाबाश… और दूसरा…
सोनू:- आगे नहीं सरकना पड़ता…
============================
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए..
पिता:- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे.
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए.
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.
बेटा:- पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं
पिता:- क्यों?
बेटा:- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है!?
============================
पति अपनी नौकरानी से प्यार करता था,
एक दिन चुपके से नौकरानी को किस कर रहा था।
पति:- तुम तो मेरी बीवी से भी सुन्दर हो,
नौकरानी:- झूठ मत बोलो मालिक
पति:- नहीं सच बोल रहा हूँ
नौकरानी-अच्छा ड्राइवर तो बोल रहा था
मेमसाहब ही ज्यादा सुन्दर हैं।
पति बेहोश।
============================
टीचर:- पप्पू तुमने आज फिर अपना होमवर्क नहीं किया, बोलों तुम्हे क्या सजा दूं
पप्पू:- टीचर वो मेरे बगल वाली लड़की ने भी होमवर्क नहीं किया है,
हम दोनों को एक साथ बाथरुम में बद कर दो
बंता:- तुम इतनी देर से कीबोर्ड में क्या ढूंढ रहे हो
संता:- इस कीबोर्ड में एनी का बटन ढूंढ रहा हूं,
ऑनस्क्रीन लिखा है प्रेस एनी की टू स्टार्ट
============================
बीवी को जवाब देकर पति को नहीं दिखा कुछ।
बीवी पति के साथ घूमने गई थी।
बीवी (रास्ते में)- देखो ना, उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है।
पति:- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है, बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।
उसके बाद पति को कुछ दिखाई नहीं दिया।
============================
पत्नी सुबह उठते ही चिल्लाने लगी – उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है
पति:- मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा अरे नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी जा रहा हूँ मैं वकील के पास
थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर कपड़े धोने लगा….
पत्नी:- क्या हुआ?
पति:- कुछ नहीं, वकील साहब अभी कपड़े धो रहे हैं..
============================
बंता दारु पी कर कार चला रहा था
अचानक कार एक खम्भे से टकरा गई
पुलिस:- बाहर निकल
बंता:- माफ कर दो साहब जी
पुलिस:- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
बंता:- अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…
============================
टीचर:- एक तरफ पैसा,
दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?
बंता:- पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
बंता:- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
============================