Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes aug month doctor and marij aur pati and wife - Sabguru News
होम Humor पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी

पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी

0
पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी
funny jokes jan month doctor and marij aur teacher and student
funny jokes aug month doctor and marij aur husband and wife
funny jokes aug month doctor and marij aur pati and wife

महिला- डॉक्टर साहब,
मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?

डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!

===============================

बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?

संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।

बंता ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,

पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?

इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो।

संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया

तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?

बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।

संता (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो

एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे

===============================

लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,

जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,

घर को संवारकर रखती हो,

आज्ञाकारी हो।

प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है

===============================

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए

जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो…

साली – जीजू आप बड़े वो हो.

जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो?
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?

साली – फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर.

जीजा बेहोश..

===============================

एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी

पत्नी से रात को फोन किया –

सुनो जी मैं कमरे में अकेली हूँ

बड़ा अकेला सा महसूस कर रही हूँ

पति – कमरे में टीवी है ?

पत्नी – हाँ है

पति – कोई हॉरर फिल्म चला ले

बिलकुल भी अकेला महसूस नहीं होगा

हर पल ऐसा लगेगा जैसे कोई पीछे खड़ा है 🙂

===============================

पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी

पिंकी – पता है..

माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई
दूसरा नहीं होता

बिल्लू – तो चलो..

क्यों ना हम दोनों भी
माँ बाप बन जायें ? ?

पिंकी बेहोश ?

===============================

एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया

शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?

गार्ड – हाँ हैं

शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?

गार्ड – हां निकाल लो

शराबी – लाओ पेचकस है क्या ? 🙂 😉

गार्ड बेहोश 🙂 😉

===============================

पत्नी चारपाई पर सो रही थी

अचानक नीचे गिर पड़ी

पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी

पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी

पति – क्यों झूठ बोल रही है,,

तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है 🙂 😉

===============================