बैंक का मैनेजर होटल में गया
मैनेजर – खाने में क्या क्या है
वेटर – जी तंदूरी चिकन, मलाई कोफ्ता, मटर पनीर
कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वैज, आलू गोभी
मैनजर – मटर पनीर और 4 रोटी ले आओ
वेटर – लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका है
अभी कुछ नहीं है
मैनजर (गुस्से में) – तो साले इतनी देर से
बक क्यों रहा था पहले ही बता देता
वेटर – मैनेजर साहब, मैं रोज एटीएम जाता हूँ
वो एटीएम मुझसे पिन कोड, amount, receipt सब कुछ पूछता है
और लास्ट में बोलता है – No Cash
अब समझ में आया मुझे उस टाइम कैसा लगता है 🙂 🙂
===============================
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूँ
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई ?
कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला 🙂 🙂
===============================
बैंक मैनेजर – कैश खत्म हो गया है
कल आना
पप्पू – लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर – देखिये आप गुस्सा मत करिये
शांति से बात कीजिये
पप्पू – ठीक है बुलाओ शांति को
आज उसी से बात करूँगा
मैनेजर बेहोश 🙂 🙂
===============================
पत्नी – बेटी बड़ी हो गयी है
उसकी शादी कर दो
पति – मैंने लड़का देख रखा है
पत्नी – लड़का क्या करता है
पति – लड़का पी ऐ (P. A.) है
पत्नी – क्या लड़का पिये है
पति – अरे नहीं लड़का बैंक में पी ऐ (P. A.) है
पत्नी – तब तो बिलकुल भी मैं शादी नहीं होने दूंगी
कमीना बैंक में भी पीये है 🙂 🙂
===============================
लड़की पुलिस के पास गयी
लड़की – मेरा बॉयफ्रेंड 2 दिन से लापता है
पुलिस – उसके घर जाके देखा
लड़की – हाँ देखा
लेकिन वहां भी नहीं है
पुलिस – बैंक की लाइन में चेक किया ? 🙂 😉
===============================
संता रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गया
जैसे ही दरवाजा खटखटाया
सपना – कौन है ?
संता – मैं हूँ
सपना – मैं कौन ?
संता – अरे उल्लू की पट्ठी, तू सपना और कौन 🙂 🙂
===============================