बंता:- परांठे और साथ लस्सी पी के एकदम नशा चढ़ गया
और मस्त नींद आई…!!!
संता:- चुपकर, अब तू हाइवे से पंजाबी ढाबे भी 500 मीटर
दूर करवाएगा क्या…?
===============================
एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से
पूछा, इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे…?
घड़ीवालाः- जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।
अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा
तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए….।
घड़ीवाला:- यह क्या किया तुमने….??
पप्पू:- कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी,
तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे।
===============================
टी टी:- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है इसमें क्यों
सफर कर रहे हो…???
पप्पू:- जी सर मेरे साथ ये है…!!
टी टी:- ये तो आम है।
पप्पू:- हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है…
===============================
मायके से हमारी मैडम फोन पर
बोली:- क्या तुम हमें याद करते हो…??
;
;
;
;
;
हमने कहा:- पगली याद करना इतना आसान होता तो
दसवीं में टॉप ना कर जाते…!!!
===============================
एक कंजूस बनिया लड़का को बनिया लड़की से
प्रेम हो गया।
बनिया लड़की: – जब पिताजी सो जाएगें, तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी,
आवाज सुनकर तुरन्त अन्दर आ जाना।
लेकिन लड़का सिक्का फेंकनें के एक घन्टे
बाद आया।
लड़की: – इतनी देर क्यो लगा दी…??
लड़का: – वो मै सिक्का ढुँड रहा था…!!!
;
;
;
;
;
लड़की:- अरे पागल वो तो धागा बाँधकर फेका था,
वापस खिच लिया।
===============================
टीचर – रहीम का कोई भी एक दोहा सुनाओ।
पप्पू – सर मुझे नहीं आता।
टीचर – तुम्हें जितनाआता है, उतना ही
सुना दो।
पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में कवाटर पिलाने से क्या फायदा।
टीचर – बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है।
===============================
पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है।
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो,
कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ,
कब से देख रही हूँ…
पानी मे डुबो डुबो कर रोटी खा रहे हो।
===============================