पत्नी – डार्लिंग आप मेरे साथ लड़कियों की पार्टी में चलो ना
पति – मैं क्यों जाऊँ वो तो लड़कियों की पार्टी है
पत्नी – अरे सब औरतों ने एक मीटिंग की है
पति – क्या ?
पत्नी –
.
.
.
.
कि घर से एक फालतू चीज़ लानी है
आप चलो ना 🙂 🙂
पति बेहोश 🙂 🙂
===============================
संता – आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं
बॉस – नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता
संता – क्यूँ सर
बॉस – वो गाँव की हैं ना
संता –
.
.
.
.
ओहह,
मुझे लगा केवल आपकी हैं सॉरी
बॉस बेहोश 🙂 🙂
===============================
लड़की अपने पुराने बॉयफ्रेंड से – नाराज हो क्या ?
बॉयफ्रेंड – नहीं तो क्यूँ ?
लड़की – कल तुम्हारा बर्थ डे था मुझे क्यूँ नहीं बुलाया
बॉयफ्रेंड –
.
.
.
.
परसों तेरी सुहागरात थी तूने मुझे बुलाया क्या ?
लड़की – भाग कमीने 🙁 🙁
===============================
3 लड़कियां नई नई हॉस्टल आयीं
पहली (रात को छत पे) – ये आसमान मे सूरज है या चांद
दूसरी – मुझे तो लगता है चांद ही होगा
पहली – इस तीसरी से पूछते हैं
दूसरी(तीसरी से) – ये आसमान मे चांद है या सूरज
तीसरी –
.
.
.
.
पता नहीं मैं तो इस शहर मे नई आयी हूंं 🙂 🙂
===============================
लड़की – हमारी शादी कब होगी
लड़का – छोड़ो शादी चलो हम एक रूम मे रहा करेंगे
लड़की – शादी के बिना कैसे रहेंगे एक साथ
लड़का – अरे कुछ दिन साथ रहेंगे अगर कोई गलती
हो गयी तो अलग अलग हो जाएंगे
लड़की –
.
.
.
.
अलग तो हो जाएंगे पर वो गलती किसके पास रहेगी 🙂 🙂
===============================
कालू बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था
कालू – ले बापू कर दिया सैट
बापू – सुसरे बिजली तो अभी आयी ही नही
कालू – क्यूँ अब क्या आग लग गयी
बापू – तार सही से फंसाया है ना ?
कालू –
.
.
.
.
लो अब तुम हमें सिखाओगे कैसे फंसाते हैं 🙂
फिर दे लात दे घूंसे 🙂 🙂
===============================
लड़की – बैंगन कैसे दिए
सब्जीवाला – पच्चीस रुपये किलो
लड़की – बहुत महंगे हैं हमें नहीं लेने
सब्जीवाला – अरे मैडम ले लो सस्ते लगा दूंगा
लड़की –
.
.
.
.
चलो ठीक है
वैसे ये पच्चीस होते कितने हैं ? 🙂 🙂
सब्जीवाला बेहोश 🙂
===============================