Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes aug month santa and banta aur girl and boy - Sabguru News
होम Humor पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया

पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया

0
पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया
funny jokes apr month boy and girl aur boyfriend and girlfriend
funny jokes aug month santa and banta aur girl and boy
funny jokes aug month santa and banta aur girl and boy

संता:- यार बंता साली और बीवी में क्या अंतर होता है?

बंता:- देख भाई साली ब्यूटी होती है तो बीवी डयूटी,

साली पेंशन की तरह होती है और बीवी टेंशन की तरह…

साली फ्रेश केक जैसे होती और बीवी अर्थ क्वैक यानि भूकंप…

===============================

पति- आज खाने में तुम क्या बना रही हो

पत्नी- आलू की सब्जी बना रही हूं

पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आलू अभी तक पक क्यों नहीं रहे

पति- तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती

पत्नी- क्या करुं

पति- तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो

===============================

पत्नी ने गुस्से से पति को फोन किया- बोली कहां हो?

पति- अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास जहां तुमने हार पसंद किया था।
पिछली बात को याद आई वो शॉप?

पत्नी- मुंह बनाते हुए बोली हां याद है…

पति- Sorry यार मैं उस समय तुम्हें दिला नहीं सका था

पत्नी ने सोचा Wow हार खुशी मारे बोला हां याद है…

पति-  मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरुर दिलाऊंगा…

पत्नी- ये सुन पत्नी और खुशी से बोली हां जी याद है…

आप कितने अच्छे हैं मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैं
बताइए आज क्या बना दूं आप के लिए…

पति- अरे भगवान मेरी बात सुनो मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हुं…

कितने ले लूं तुम्हारे लिए…
और तू आज मटर पनीर बना….

पत्नी:- कोमा में  ………

===============================

गर्लफ्रेंड:- रंग लगवाने का क्या लोगे?

ब्वॉयफ्रेंड (शरारत से): ज्यादा नहीं बस चार किस…

गर्लफ्रेंड:- और अगर पानी भी डालूं तो?

ब्वॉयफ्रेंड:- बस 10 किस…

गर्लफ्रेंड (शैतानी से):- आ जाओ दादी बाहर, लगा लो रंग अपने निकू को…

===============================

एक लड़के की नई-नई शादी हुई…

दोस्त से सलाह ली कि पत्नी का दिल कैसे जीतूं।

दोस्त- उसके पास सिगरेट लगाकर जाना और धुंआ निकालते हुए कहना।

अगर तुम कहो तो मैं ये आदत अभी छोड़ सकता हूं।

उसने घर जाकर ऐसा ही किया।

बीवी ने जवाब दिया- नहीं, नहीं… ओके।

अगर गोल्ड फ्लैक है तो, एक सुट्टा मुझे भी मारना है।

===============================