Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes aug month teacher and student aur patni and pati - Sabguru News
होम Humor बंता ने क्लास में पोट्टी कर दी

बंता ने क्लास में पोट्टी कर दी

0
बंता ने क्लास में पोट्टी कर दी
funny jokes aug month teacher and student aur patni and pati
funny jokes aug month teacher and student aur patni and pati
funny jokes aug month teacher and student aur patni and pati

टीचर- बंटू तू खड़ा हो, मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना.

बंटू- ठीक है मैम.

टीचर- हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है?

बंटू- फटाफट. (बस फिर फटाफट हो गयी पप्पू की धुनाई)

===============================

एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए

वेटर: क्या लोगे आप?

लड़की: वो तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ

वेटर: क्या?

लड़का: गांव की है। पिज़्ज़ा मांग रही है।

===============================

बंता ने क्लास में पोट्टी कर दी।

टीचर ने उसको 50 रुपये के जुर्माने
की पर्ची थमा दी।

बंता ने पूछा ये क्या है।

टीचर- 30 रुपये पोट्टी के और 20 रूपये सुसु के।

बंता ने जेब में हाथ डाला और टीचर को 55 रुपये दिए।

टीचर- 5 रुपये ज्यादा क्यों?

बंता- शीक्षा के मंदिर में बैठा हुं झूठ नहीं बोलूंगा,

एक पाद भी मारा था 5 रुपये का

===============================

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?

चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी
भी अच्छी है,
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?

===============================

पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी…

पत्नी-हां करूंगी, क्या करना होगा?

पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना…

पत्नी- फिल्म का नाम क्या है?

पति- गई भैंस पानी में…

पत्नी- तुम मेरी नयी फिल्म में काम करोगे?

पति- हां, क्या करना है?

पत्नी- बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है…

ऐसा दो तीन बार करना है…

पति- ठीक है, पर फिल्म का नाम क्या है?

पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का

===============================

अकबर- बीरबल मुझे एक बात बताओ !

अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत

करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे ?

बीरबल- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ ,

फिर बताता आपको बताता हूँ !

बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और

एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है
महाराज यही है वो इंसान !!

अकबर- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को ?

बीरबल- महाराज ! मैने इसका मोबाईल
चेक अभी किया हैँ,

इसके मोबाईल की बैटरी 98% है !!

===============================