टीचर- बंटू तू खड़ा हो, मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना.
बंटू- ठीक है मैम.
टीचर- हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है?
बंटू- फटाफट. (बस फिर फटाफट हो गयी पप्पू की धुनाई)
===============================
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए
वेटर: क्या लोगे आप?
लड़की: वो तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर: क्या?
लड़का: गांव की है। पिज़्ज़ा मांग रही है।
===============================
बंता ने क्लास में पोट्टी कर दी।
टीचर ने उसको 50 रुपये के जुर्माने
की पर्ची थमा दी।
बंता ने पूछा ये क्या है।
टीचर- 30 रुपये पोट्टी के और 20 रूपये सुसु के।
बंता ने जेब में हाथ डाला और टीचर को 55 रुपये दिए।
टीचर- 5 रुपये ज्यादा क्यों?
बंता- शीक्षा के मंदिर में बैठा हुं झूठ नहीं बोलूंगा,
एक पाद भी मारा था 5 रुपये का
===============================
जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?
चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी
भी अच्छी है,
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
===============================
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी…
पत्नी-हां करूंगी, क्या करना होगा?
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना…
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में…
पत्नी- तुम मेरी नयी फिल्म में काम करोगे?
पति- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है…
ऐसा दो तीन बार करना है…
पति- ठीक है, पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
===============================
अकबर- बीरबल मुझे एक बात बताओ !
अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत
करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे ?
बीरबल- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ ,
फिर बताता आपको बताता हूँ !
बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और
एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है
महाराज यही है वो इंसान !!
अकबर- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को ?
बीरबल- महाराज ! मैने इसका मोबाईल
चेक अभी किया हैँ,
इसके मोबाईल की बैटरी 98% है !!
===============================